Team India Squad For Bangladesh T20 Series: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान… मयंक यादव की सरप्राइज एंट्री, ईशान किशन को मौका नहीं – team india squad announced for bangladesh t20 series mayank yadav get maiden call cup suryakumar yadav captain tspo

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने 28 सितंबर (शनिवार) को टीम का ऐलान किया. 15 सदस्यीय भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे. हार्दिक पंड्या भी टीम का हिस्सा है. वहीं तेज गेंदबाज मयंक यादव की टीम में सरप्राइज एंट्री हुई है. ईशान किशन को फिर निराशा हाथ लगी है और उन्हें टी20 शामिल नहीं किया गया है भारत-बांग्लादेश के बीच. टी20 सीरीज 6 अक्टूबर से शुरू हो रही है.

मयंक यादव पहली बार भारतीय टीम में शामिल किए गए हैं. मयंक ने आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए तूफानी गेंदबाजी की थी. मयंक 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने की क्षमता रखते हैं. मयंक हालांकि इंजरी के चलते आईपीएल के बीच सीजन से ही बाहर हो गए थे, लेकिन अब वो पूरी तरह फिट हो चुके हैं. भारतीय टीम में संजू सैमसन और जितेश शर्मा को बतौर विकेटकीपर जगह दी गई है.

वरुण की तीन साल बाद वापसी, नीतीश भी टीम में

सनराइजर्स हैदराबाद के क्रिकेटर्स अभिषेक शर्मा और नीतीश कुमार रेड्डी भी श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर रहने के बाद टीम में वापस आए हैं. अभिषेक को श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए नहीं चुना गया था. दिलचस्प बात यह है कि अभिषेक 15 सदस्यीय टीम में नामित इकलौते सलामी बल्लेबाज हैं, जिसका मतलब है कि वो संजू सैमसन के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत कर सकते हैं. वहीं स्पिनर वरुण चक्रवर्ती तीन साल बाद भारत की टी20 टीम में लौटे है. वरुण आखिरी बार 2021 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए खेले थे.

शुभमन गिल-ऋषभ पंत को दिया गया आराम

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शुभमन गिल, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह जैसे धुरंधरों को जगह नहीं मिली है. इन खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया है. वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते ऐसा हुआ है. ये खिलाड़ी फिलहाल बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में व्यस्त हैं. फिर उन्हें 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भाग लेना है.

बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैचों के लिए भारत की टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव.

भारत-बांग्लादेश टी20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20- ग्वालियर- 6 अक्टूबर
दूसरा टी20- दिल्ली- 9 अक्टूबर
तीसरा टी20- हैदराबाद- 12 अक्टूबर
(तीनों टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होंगे)



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *