IPL Auction Anshul Kamboj Sold: अंशुल कम्बोज को IPL में मिला 11 गुना ज्यादा पैसा… 10 विकेट से रचा था इतिहास – ipl auction Anshul Kamboj sold for 3.40 crore in chennai super kings MS Dhoni Team ipl 2025 mega auction CSK buy Allrounder Anshul Kamboj tspo

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

IPL Auction Anshul Kamboj Sold: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन का दो दिवसीय मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहा है. आज दूसरे यानी आखिरी दिन (25 नवंबर) की नीलामी चल रही है. दूसरे दिन अनकैप्ड ऑलराउंडर अंशुल कम्बोज ने धमाल मचा दिया. वो अपनी बेस प्राइस से 11 गुना ज्यादा कीमत में बिके.

अंशुल कम्बोज इस बार मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये बेस प्राइस के साथ उतरे थे. तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर अंशुल ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी के एक मैच की एक पारी में 10 विकेट लिए थे. इसका इनाम उन्हें मेगा ऑक्शन में आकर मिला.

अंशुल के लिए 4 टीमों के बीच चली जंग

नीलामी में अंशुल कम्बोज के लिए दिल्ली कैपिटल्स (DC), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच लंबी जंग चली. मगर आखिर में आकर चेन्नई टीम ने बाजी मार ली. महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने अंशुल कम्बोज को 3.40 करोड़ रुपये में खरीद लिया.

IPL में ऐसा है अंशुल का रिकॉर्ड

इस तरह 30 लाख रुपये बेस प्राइस के हिसाब से अंशुल को 11.34 गुना ज्यादा पैसा मिला. पिछले सीजन तक अंशुल कम्बोज मुंबई टीम के लिए खेल रहे थे. इस बार भी मुंबई टीम ने खरीदने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली.

अंशुल कम्बोज का यह दूसरा आईपीएल सीजन रहेगा. उन्होंने अपने पहले यानी 2024 आईपीएल सीजन में 3 मैच खेले थे. इस दौरान 60 गेंद डाली थीं और 2 विकेट लिए थे. बल्लेबाजी में एक पारी में मौका मिला था, जहां नाबाद 2 रन बनाए थे.

केरल के खिलाफ पारी में 10 विकेट झटके थे

बता दें कि अंशुल ने इसी महीने हरियाणा के लिए खेलते हुए केरल टीम के खिलाफ गेंदबाजी में धमाल मचाया था. उन्होंने रोहतक में खेले गए इस रणजी मैच की पहली पारी में 49 रन देकर सभी 10 विकेट झटके थे. यह मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ था. मैच में अंशुल ने 30.1 ओवर गेंदबाजी की थी, जिसमें उनका नेट रनरेट 1.62 का रहा था.

चेन्नई टीम ने इस तरह खरीदे खिलाड़ी

आईपीएल मेगा ऑक्शन में चेन्नई टीम ने जमकर पैसा बरसाया है. उन्होंने अफगानी प्लेयर नूर अहमद को 10 करोड़ रुपये में खरीदा. इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन को 9.75 करोड़, डेवॉन कॉन्वे को 6.25 करोड़ और खलील अहमद को 4.80 करोड़ रुपये में खरीदा है.

बता दें कि नीलामी के पहले दिन 3 खिलाड़ियों पर इतने पैसे बरसे कि आईपीएल इतिहास के सारे रिकॉर्ड टूट गए. यह तीनों प्लेयर विकेटकीपर ऋषभ पंत, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर हैं. पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 27 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा. इस तरह पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बन गए हैं.

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *