अमित शाह के घर पर 2 घंटे चली महायुति नेताओं की बैठक, कल फिर होगी बातचीत, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा – Meeting in Delhi to discuss Maharashtra CM, JP Nadda and Shinde reached Amit Shah’s house

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को लेकर अब भी सस्पेंस बरकरार है. हालांकि मुख्यमंत्री पद किसे मिलेगा, इसकी तस्वीर अब धीरे-धीरे साफ होती दिख रही है. एकनाथ शिंदे के बुधवार के बयान से ये लगभग तय है कि सीएम बीजेपी का ही होगा. अब बस नाम पर मुहर लगनी बाकी है. इसको लेकर आज रात दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर पर एक अहम बैठक हुई. 

बैठक में महायुति के तीनों नेता- देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार शामिल हुए. इनके अलावा मीटिंग में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा में मौजूद रहे. यह मीटिंग करीब 2 घंटे तक चली. एक दिन पहले बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने अमित शाह के घर पर उनसे मुलाकात की थी. माना जा रहा है कि महाराष्ट्र के सीएम का ऐलान जल्द हो सकता है.

मीटिंग में क्या चर्चा हुई?

सूत्रों के मुताबिक, बैठक में अमित शाह ने कैबिनेट पदों की संख्या के संबंध में अपेक्षाओं को लेकर तीनों नेताओं से चर्चा की. बीजेपी अधिकतम संख्या 20 कहीं समायोजित करना चाहती है. एकनाथ शिंदे को एनसीपी से ज्यादा मंत्रालय मिलेंगे. पोर्टफोलियो पर फिलहाल कोई चर्चा नहीं हुई है. मीटिंग के बाद फडणवीस और अजित पवार मुंबई लौटेंगे जबकि शिंदे के दिल्ली में ही रुकने की संभावना. कल फोन पर एक और दौर की बातचीत होगी. आगामी 2 या 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण हो सकता है. शपथ ग्रहण से एक दिन पहले बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी.

यहां पढ़ें मीटिंग से जुड़े अपडेट्स:

-अमित शाह के घर पर चल रही महायुति नेताओं की बैठक अब खत्म हो गई है. यह मीटिंग लगभग 2 घंटे तक चली. सभी नेता गृह मंत्री के आवास से निकल गए हैं.

-देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी अमित शाह के घर मीटिंग में शामिल होने के लिए पहुंचे. 

-अमित शाह और एकनाथ शिंदे की बैठक शुरू हो चुकी है. इसमें जेपी नड्डा भी मौजूद हैं. कुछ देर में फडणवीस और अजित पवार भी मीटिंग में पहुंचेंगे.

-एनसीपी सांसद सुनील तटकरे के घर पर देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार की मीटिंग चल रही है. यहीं से दोनों नेता कुछ देर में अमित शाह के घर मीटिंग में शामिल होने पहुंचेंगे.

-मीटिंग में शामिल होने के लिए जेपी नड्डा और एकनाथ शिंदे अमित शाह के घर पहुंच चुके हैं.

-बैठक से पहले देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार की मीटिंग हुई. 

-मीटिंग से पहले एकनाथ शिंदे ने मीडिया से बातचीत में कहा, “बैठक सकारात्मक होगी. सभी मुद्दों पर सहमति बन जाएगी. मुख्यमंत्री बनाने में कोई अड़चन नहीं है.” 

सीएम पद को लेकर अब तक क्या हुआ?
  
महाराष्ट्र में चुनाव नतीजों के चार दिन बाद भी महायुति गठबंधन अपने मुख्यमंत्री का चुनाव नहीं कर पाया है. तीन नाम रेस में थे, लेकिन अजित पवार पहले ही पीछे हट चुके हैं. और एकनाथ शिंदे भी संकेत दे चुके हैं कि वो रेस से बाहर हैं. उन्होंने बुधवार को बयान दिया था कि उन्हें बीजेपी का मुख्यमंत्री मंजूर है और बीजेपी नेतृत्व जो भी फैसला करेगा, वह उसका पालन करेंगे.

महाराष्ट्र में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत

बता दें कि बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने हाल ही में हुए राज्य विधानसभा चुनावों में 288 सदस्यीय सदन में 230 सीटें जीतकर शानदार जीत दर्ज की. लोकसभा चुनावों में मिली हार से उबरते हुए बीजेपी ने 132 निर्वाचन क्षेत्रों पर कब्जा किया, जो महायुति के सभी घटकों में सबसे अधिक है. शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. शिवसेना (शिंदे) ने 57 जबकि एनसीपी (अजित पवार) ने 41 सीटें जीतीं.

वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी (एमवीए) को झटका लगा. इस पुरानी पार्टी ने राज्य विधानसभा चुनावों में अपना सबसे खराब प्रदर्शन दर्ज किया, जब उसने केवल 16 सीटें जीतीं. शरद पवार की एनसीपी (एसपी) ने सिर्फ 10 सीटें जीतीं, जबकि उद्धव ठाकरे की (यूबीटी) ने 20 सीटें जीतीं. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को हुए थे और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए गए थे.

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *