अजमेर में खूनी झड़प… दो गुटों में जमकर हुई फायरिंग, एक की मौत, कई घायल – Ajmer Ruckus between two groups in Kishangarh one died lclm

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

अजमेर के किशनगढ़ के रुपनगढ़ में एक जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर लाठी डंडे चले और फायरिंग भी हुई. इस दौरान एक शख्स की मौत हो गई. बताया जाता है कि श्वेतांबर जैन समाज छात्रावास की जमीन पर निर्माण करने के विवाद को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए. इस दौरान एक की मौत की पुष्टि हुई है. वहीं कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. 

घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें एक निर्माण स्थल पर से कुछ लोग गाड़ियों में बैठ-बैठकर भाग रहे हैं और दूसरे गुट के लोग इन पर लाठी डंडे बरसाते नजर आ रहे हैं. इस बीच जेसीबी को भी घेरकर लोग उस पर लाठी-डंडे बरसाते दिखे. वहीं जेसीबी चालक किसी तरह वहां से निकलकर भागता दिख रहा है. इसी दौरान कुछ गाड़ियां लोगों को धक्का मारते हुए भागती दिखाई दे रही. इसमें कुछ लोग घायल हो गए और एक की मौत भी हो गई.  

श्वेतांबर जैन समाज की जमीन पर निर्माण को लेकर विवाद
मिली जानकारी के अनुसार सरपंच इकबाल छिपा पर आरोप है कि उसने जमीन का फर्जी तरीके से पट्टा किसी और को दे दिया था. फर्जी पट्टे की आड़ में इकबाल छिपा के लोग निर्माण कर रहे थे. वहीं कुछ लोगों ने जमीन पर अपना हक जताया. झड़प के दौरान जमकर फायरिंग भी हुई है. इससे मौक पर अफरा-तफरी मच गई. वहीं  जमीन के वास्तविक हकदार जैन समाज ने इस मामले से खुद को दूर रखा है.

घटनास्थल पर मौजूद क्षतिग्रस्त गाड़ी

झड़प के दौरान में जेसीबी में आग भी लगाने की कोशिश की गई. इस वजह से चालक जेसीबी छोड़कर भाग गए. वहीं एक वाहन भी आपाधापी में नाली में जा गिरी. इस झड़प में दोनों तरफ से फायरिंग की बात भी सामने आ रही है.

मौके पर जेसीबी में आग लगाने की कोशिश

मौके पर पुलिस बल तैनात
खूनी झड़प और फायरिंग के बाद  रूपनगढ़ बस स्टैंड व मुख्य बाजार पूरी तरह से बंद रहा. घटना के बाद तुरंत पुलिस बल वहां पहुंची. मौके पर पुलिस के जवान तैनात हैं और बदमाशों की तलाश की जा रही है. पुलिस भी घटना की जांच में जुट गई है.  अभी भी वहां पर तनाव व्याप्त है. पुलिस ने एक जेसीबी, एक कार और कुछ गाड़ियों को जब्त किया है. इसके साथ ही कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 

कई गाड़ियां पुलिस ने की जब्त
पुलिस के अनुसार इस झड़प में दोनों तरफ से कई बाहरी लोग शामिल थे. झड़प में मरने वाले वाले व्यक्ति की पहचान भी अलवर के रहने वाले शख्स के रूप में हुई है. वहीं एक अन्य शख्स बुरी तरह से घायल है. घटनास्थाल पर एसपी खुद तैनात हैं और घटना के कारणों का पता लगाने में जुटे हैं. साथ ही इस मामले में लिप्त लोगों की पहचान की जा रही है. जल्द ही सभी को राउंडअप कर गिरफ्तार किया जाएगा.

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *