WTC Latest Points Table: श्रीलंका की जीत से WTC में उथल-पुथल, जानें टीम इंडिया के लिए क्या हैं समीकरण – wtc latest points table after sri lanka vs new zealand match icc world test championship team india scenario nz aus pak sl eng wi sa tspo

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

श्रीलंका ने शानदार खेल दिखाते हुए गॉल टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को 63 रनों से हरा दिया. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 275 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन उसकी पूरी टीम खेल के पांचवें दिन (23 सितंबर) 211 रनों पर सिमट गई. इस जीत के साथ ही श्रीलंकाई टीम ने टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली. सीरीज का दूसरा एवं आखिरी मुकाबला 26 सितंबर से इसी मैदान पर खेला जाएगा.

गॉल टेस्ट में जीत के बाद श्रीलंकाई टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के पॉइंट्स टेबल में फायदा हुआ है. श्रीलंकाई टीम अब एक स्थान के फायदS से अंकतालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. श्रीलंका ने मौजूदा चक्र में कुल आठ मैच खेले हैं, जिसमें उसने चार में जीत हासिल की है. जबकि इतने ही मुकाबलों में श्रीलंका को हार का सामना करना पड़ा. श्रीलंका के 50 प्रतिशत अंक और 48 पॉइंट हैं.

श्रीलंका की टीम मौजूदा चक्र में अब अधिकतम 69.23 प्रतिशत अंक हासिल कर सकती है जो उसे अगले साल लॉर्ड्स में होने वाले फाइनल में जगह दिलाने के लिए पर्याप्त होगा. हालांकि टीम को इसके लिए न्यूजीलैंड को एक बार फिर हराना होगा और फिर साउथ अफ्रीका के साथ ही ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ करना होगा.

टॉप पर मौजूद भारत के लिए हैं ये समीकरण

बता दें कि भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की अंकतालिका में फिलहाल पहले स्थान पर है. उसके अब तक 10 मैचों में 7 जीत, दो हार और एक ड्रॉ से 86 अंक हैं. उसके अंकों का प्रतिशत 71.66 है. भारत को अब मौजूदा चक्र में 9 मैच और खेलने हैं. भारतीय को नवंबर में पांच टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. उस दौरे से पहले उसे बांग्लादेश के खिलाफ 1 और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट खेलने हैं. 

इन 9 टेस्ट मैचों में भारत यदि चार मैच जीत जाता है और एक मुकाबले को ड्रॉ करता है, तो भारत की फाइनल में एंट्री तय हो जाएगी. ऐसी स्थिति में भारत को 64 प्रतिशत अंक मिलेंगे, जो फाइनल में पहुंचने के लिए पर्याप्त होगा. भारत ने पिछली बार 58.8 प्रतिशत अंकों के साथ फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था. तब फाइनल मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 209 रनों से हार झेलनी पड़ी थी.

WTC टेबल में ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है. कंगारू टीम के 12 मैच में 8 जीत, तीन हार एवं एक ड्रॉ से 90 अंक हैं. उसका अंक प्रतिशत 62.50 है. उधऱ श्रीलंका के खिलाफ मिली हार के चलते न्यूजीलैंड की टीम WTC टेबल में चौथे स्थान पर फिसल गई है. न्यूजीलैंड के सात मैचों में 42.86 प्रतिशत अंक और 36 पॉइंट हैं. वहीं इंग्लैंड पांचवें और बांग्लादेश छठे पायदान पर है.

पाकिस्तान टीम की हालत खराब

जबकि साउथ अफ्रीका सातवें, पाकिस्तान आठवें और वेस्टइंडीज नौवें नंबर पर है. कहने का अर्थ यह है कि WTC टेबल में पाकिस्तान सिर्फ वेस्टइंडीज से आगे है. इसके बाद श्रीलंका चौथे, इंग्लैंड पांचवें और बांग्लादेश छठे पायदान पर है. बांग्लादेश चेन्नई टेस्ट मैच से पहले चौथे नंबर पर था, लेकिन भारत से मिली हार से उसे नुकसान हुआ.

wtc

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का यह तीसरा चक्र है, जो 2023 से 2025 तक चलेगा. इस तीसरे चक्र के लिए आईसीसी पॉइंट्स सिस्टम से जुड़े नियमों को पहले ही रिलीज कर चुकी है. टेस्ट मैच जीतने पर टीम को 12 अंक, मैच ड्रॉ होने पर 4 अंक और मुकाबला टाई होने पर 6 पॉइंट मिलेंगे.

वहीं मैच जीतने पर 100 फीसदी, टाई होने पर 50 फीसदी, ड्रॉ होने पर 33.33 फीसदी और हार पर शून्य फीसदी अंक जोड़े जाएंगे. किसी दो मैच की सीरीज में कुल 24 प्वाइंट और पांच मैच की सीरीज में 60 अंक उपलब्ध होंगे. WTC टेबल में जीत प्रतिशत के आधार पर रैंकिंग का प्राथमिक तौर पर निर्धारण होता है.



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Related News

Delhi Crime Delhi gang rape Sarai Kale Khan – बेबस पीड़िता, दिल्ली के तीन दरिंदे और खौफनाक वारदात… जानें, सराय काले खां गैंगरेप कांड का पूरा क्राइम सिक्वेंस – Delhi Crime Delhi gang rape Sarai Kale Khan crime CCTV investigation Delhi police crime solving Delhi assault case Ring Road CCTV Delhi Police pvzs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *