Video: BJP मेंबर्स बनाने का ऐसा जुनून, नेटवर्क नहीं तो मिस्ड कॉल करने पेड़ पर चढ़े कार्यकर्ता – Such is passion to make BJP members workers climbed trees to make missed calls as there was no network

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

मध्य प्रदेश के सीधी जिले के धौहनी विधानसभा क्षेत्र के पोड़ी से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. जहां भारतीय जनता पार्टी के कुछ कार्यकर्ता सदस्यता अभियान के लिए नेटवर्क न होने पर पेड़ पर चढ़ गए और मिस्ड कॉल देकर सदस्यता अभियान को गति दी. इसे सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री राजेश पांडे ने लिखा है कि कोई भी कार्य कितना भी कठिन क्यों न हो, जब मन में इच्छा शक्ति, निष्ठा और समर्पण हो तो हर कार्य संभव हो सकता है. 

ऐसे ही जांबाज कार्यकर्ताओं की वजह से सीधी जिला अपने बड़े लक्ष्य की ओर बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है. सीधी जिले के धौहनी विधानसभा क्षेत्र के पोड़ी मंडल में नेटवर्क न होने के कारण स्थानीय कार्यकर्ताओं ने पेड़ों पर चढ़कर लोगों को भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनाया. अब इस वीडियो को शेयर करने के बाद लोग तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में BJP की सदस्य संख्या 1 करोड़ के पार, UP के बाद देश में दूसरा स्थान

देखें वीडियो…

भारतीय जनता पार्टी सरकार के विकास के दावों को खोखला बताते हुए लोग कह रहे हैं कि आदिवासी बहुल क्षेत्र धौहनी में नेटवर्क की समस्या अभी भी बनी हुई है. लोग पेड़ों पर चढ़कर अपना काम कर रहे हैं. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. बता दें कि कुंवर सिंह टेकाम सीधी जिले के धौहनी विधानसभा क्षेत्र से चौथी बार भारतीय जनता पार्टी के विधायक बने हैं. यह क्षेत्र विशेष आदिवासी क्षेत्र घोषित है.

देखें वीडियो…

सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल करने वाले भाजपा के प्रदेश मंत्री राजेश पांडेय ने बताया कि सीधी जिले के धौहनी विधानसभा क्षेत्र के पोड़ी मंडल के करीब 200 बूथों पर नेटवर्क की समस्या है. वन क्षेत्र होने के कारण यहां नेटवर्क की समस्या बनी रहती है. यहां कई टेलीकॉम कंपनियों का नेटवर्क नहीं है. लेकिन कार्यकर्ता सदस्य बनना चाहते हैं, तो पेड़ों पर चढ़कर सदस्य बना रहे हैं.

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *