UP: लड़की ने प्यार में मिले धोखे का लिया खौफनाक बदला, प्रेमी को मिलने बुलाकर काट दिया प्राइवेट पार्ट – girl takes revenge for betrayal cuts boyfriend private part in Muzaffarnagar up lclk

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

यूपी के मुजफ्फरनगर में प्यार में धोखा खाने के बाद एक युवती ने अपने प्रेमी से इसका खौफनाक बदला लिया. प्रेमी के दूसरी जगह शादी करने की खबर मिलने के बाद युवती ने उसे मिलने बुलाया और उसके प्राइवेट पार्ट को काट दिया. यह घटना रविवार को सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के एक होटल में हुई.

जानकारी के अनुसार, चरथावल थाना क्षेत्र के कुल्हेड़ी गांव में रहने वाले एहतशाम उर्फ बबलू (21) और युवती (22) के बीच पिछले 8 साल से प्रेम संबंध थे. हाल ही में एहतशाम की शादी मेरठ जिले के सिवाल खास गांव की एक युवती से तय हो गई थी. इस बात से नाराज प्रेमिका ने धोखे का बदला लेने के लिए एहतशाम को मिलने के लिए बुलाया.

रविवार को सिविल लाइंस क्षेत्र के एक होटल में दोनों के बीच बहस हुई. गुस्से में लड़की ने धारदार हथियार से एहतशाम के प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया. इस दौरान खुद को चोट पहुंचाने की कोशिश में हिना भी घायल हो गई.

पुलिस ने दोनों को पहुंचाया अस्पताल 

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने एहतशाम की गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. पुलिस ने बताया कि युवती ने आरोप लगाया कि एहतशाम ने उसे धोखा दिया और किसी और से शादी करने का फैसला कर लिया था.

सीओ सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि दोनों घायल हैं और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. युवती ने बताया कि घटना होटल में हुई है जबकि एहतशाम ने कहा कि गाड़ी के अंदर उस पर हमला किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. घटना की जांच के लिए सीडीआर और अन्य साक्ष्यों को खंगाला जा रहा है.

 

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *