UP: लखनऊ के दो इलाकों में मुठभेड़, लूट कांड और फायरिंग करने वाले 4 बदमाश गिरफ्तार – Police Encounter in Lucknow uttar Pradesh criminals arrested ntc

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दो अलग-अलग एनकाउंटर हुए हैं. दोनों मुठभेड़ में पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इसमें से 2 बदमाश पूर्व सैनिक के घर पर फायरिंग और पेट्रोल बम फेंकने के आरोपी हैं तो वहीं दो बदमाश लूट के आरोपी हैं.

पुलिस के मुताबिक मोहम्मद शमीम और आकाश गौतम ने पूर्व सैनिक के घर पर फायरिंग करने के साथ-साथ पेट्रोल बम भी फेंका था. लखनऊ के कृष्णानगर की पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान इनके पैर में गोली लग गई, जिसके बाद पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया.

गोमती नगर में भी हुआ एनकाउंटर

वहीं, लखनऊ के गोमती नगर की पुलिस ने लूट की वारदात में आरोपी अमन सिंह उर्फ कार्तिक ठाकुर और वीर सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ के दौरान आरोपी घायल हो गए हैं.

मुठभेड़ में मारे गए थे बैंक लूट के आरोपी

बता दें कि यूपी पुलिस इस समय अपराध को अंजाम देने वाले आरोपियों के साथ सख्ती से निपट रही है. हाल ही में लखनऊ के बैंक रॉबरी के मामले में फरार चल रहे दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था. यह मुठभेड़ लखनऊ के चिनहट और गाजीपुर जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुई थी. ये लखनऊ बैंक लूट केस में आरोपी थे और फरार चल रहे थे.

क्रॉस फायरिंग में मारा गया था बदमाश

दरअसल, लखनऊ के इंडियन ओवरसीज बैंक में हुई लूट के एक आरोपी को लखनऊ पुलिस की क्राइम ब्रांच और चिनहट थाने की पुलिस ने घेर लिया था. बदमाश ने गोली चलाई थी, जिसके बाद क्रॉस फायरिंग में बदमाश मारा गया था.

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *