डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली है. कई दशकों में ऐसा पहली बार हुआ जब राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह खुले में ना होकर अमेरिकी संसद के भीतर हुआ. राष्ट्रपति के रूप में अपने पहले भाषण में ट्रंप ने कई बड़े ऐलान किए. ट्रंप ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा, ‘अमेरिका का स्वर्णिम दौर आज से शुरू हो गया है.’
उन्होंने मेक्सिको के साथ लगती अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर नेशनल इमरजेंसी की घोषणा की और सेना भेजने का ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि हम अवैध प्रवासियों को वहीं छोड़कर आएंगे, जहां से वो आए हैं. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में अब सिर्फ दो जेंडर होंगे- महिला और पुरुष.
3:01 AM (47 मिनट पहले)
‘भविष्य को लेकर बहुत उत्साहित हूं, यह रोमांचक होने वाला है’, बोले एलन मस्क
Posted by :- Yogesh
कैपिटल वन एरिना में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कहा, ‘मैं भविष्य के लिए बहुत उत्साहित हूं. यह बहुत रोमांचक होने वाला है. जैसा कि राष्ट्रपति ने कहा, हम एक स्वर्णिम युग में प्रवेश करने जा रहे हैं. यह शानदार होने वाला है. मुझे सबसे ज्यादा पसंद आने वाले अमेरिकी मूल्यों में से एक है आशावाद. हम भविष्य को अच्छा बनाने जा रहे हैं…’
1:20 AM (2 घंटे पहले)
‘इस सफर की शुरुआत 20 साल पहले हुई थी, भाषण में बोले ट्रंप
Posted by :- Yogesh
47वें अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद ट्रंप ने कहा, ‘यह सफर 2015 में शुरू हुआ था, शायद उससे भी 20 साल पहले, जब लोग मुझसे राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने के लिए कहते थे. एक दिन मैंने बस इसे आजमाने का फैसला किया. 2020 का चुनाव पूरी तरह से धांधली वाला था, लेकिन ठीक है… एकमात्र अच्छी बात यह थी कि वे कितने बुरे थे. वे कितने अक्षम हैं. ऐतिहासिक रूप से यह एक बहुत बड़ी घटना है.’
1:16 AM (2 घंटे पहले)
‘हम अमेरिका को फिर से महान बनाने जा रहे हैं’, शपथ ग्रहण के बाद बोले अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस
Posted by :- Yogesh
शपथ ग्रहण के बाद अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा, ‘मैं आप सभी का दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं. इसे संभव बनाने के लिए आपका धन्यवाद. आपके बिना यह संभव नहीं होता. हम अगले चार साल तक अमेरिका को फिर से महान बनाने जा रहे हैं.’
1:14 AM (2 घंटे पहले)
‘आप एक शानदार फर्स्ट लेडी हैं’, ट्रंप ने की मेलानिया की तारीफ
Posted by :- Yogesh
ट्रंप ने अपनी पत्नी मेलानिया की तारीफ करते हुए कहा, ‘आप एक शानदार फर्स्ट लेडी रही हैं.’
1:10 AM (2 घंटे पहले)
ट्रंप के राष्ट्रपति बनते ही अपडेट हुआ POTUS
Posted by :- Yogesh
ट्रंप के 47वें राष्ट्रपति के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक एक्स हैंडल POTUS अपडेट हो गया है.
1:01 AM (2 घंटे पहले)
‘हम पनामा नहर को वापस लेंगे’, चीन का जिक्र करते हुए बोले ट्रंप
Posted by :- Yogesh
ट्रंप ने कहा, ‘अमेरिका ने पनामा नहर के निर्माण में पहले से कहीं अधिक धन खर्च किया और 38 लोगों की जान चली गई. पनामा का हमसे जो वादा किया गया था, उसे तोड़ दिया गया. सबसे बढ़कर, चीन पनामा नहर का संचालन कर रहा है और हमने इसे चीन को नहीं दिया. हमने इसे पनामा को दिया और हम इसे वापस ले रहे हैं.’
#WATCH | Washington DC | US President #DonaldTrump says, “…The United States, I mean, think of this, spent more money than ever spent on a project before and lost 38,000 lives in the building of the Panama Canal. We have been treated very badly from this foolish gift that… pic.twitter.com/pjy24E9peg
— ANI (@ANI) January 20, 2025
1:00 AM (2 घंटे पहले)
‘मिडिल ईस्ट में कल से बंधकों की रिहाई शुरू हो गई’, पहले भाषण में बोले ट्रंप
Posted by :- Yogesh
ट्रंप ने कहा, ‘मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि कल से, मेरे पदभार ग्रहण करने से एक दिन पहले, मिडिल ईस्ट में बंधक अपने परिवारों के पास वापस आना शुरू हो गए. अमेरिका दुनिया में सबसे महान, सबसे शक्तिशाली, सबसे सम्मानित राष्ट्र के रूप में अपना सही स्थान दोबारा प्राप्त करेगा.’
#WATCH | Washington DC | US President #DonaldTrump says, “My proudest legacy will be that of a peacemaker and unifier. I want to be a peacemaker and a unifier. I’m pleased to say that as of yesterday, one day before I assumed office, the hostages in the Middle East are coming… pic.twitter.com/ErC9lQx8uC
— ANI (@ANI) January 20, 2025
1:00 AM (2 घंटे पहले)
‘अमेरिका में अब सिर्फ दो जेंडर होंगे- महिला और पुरुष’, ट्रंप ने की घोषणा
Posted by :- Yogesh
ट्रंप ने कहा, ‘हम अपने शहरों में कानून और व्यवस्था वापस लाने जा रहे हैं. आज से, अमेरिकी सरकार की आधिकारिक नीति के तहत… केवल दो जेंडर होंगे, पुरुष और महिला. हम एक ऐसा समाज बनाएंगे जो रंगभेद रहित और योग्यता पर आधारित होगा.’
#WATCH | Washington DC | US President #DonaldTrump says, “We are going to bring law and order back to our cities. As of today, it will henceforth be the official policy of the United States government that there are only two genders, male and female. This week, I will also end… pic.twitter.com/3nwWKQZuMm
— ANI (@ANI) January 20, 2025
12:59 AM (2 घंटे पहले)
‘गल्फ ऑफ मेक्सिको का नाम बदलकर गल्फ ऑफ अमेरिका करेंगे’, बोले ट्रंप
Posted by :- Yogesh
ट्रंप ने कहा, ‘…हम गल्फ ऑफ मेक्सिको का नाम बदलकर गल्फ ऑफ अमेरिका करने जा रहे हैं…’
12:58 AM (2 घंटे पहले)
‘हम फिर से दुनिया की सबसे मजबूत सेना बनाएंगे’, पहले भाषण में ट्रंप का ऐलान
Posted by :- Yogesh
ट्रंप ने कहा, ‘हम फिर से दुनिया की सबसे मजबूत सेना बनाएंगे. हम अपनी सफलता को न केवल उन लड़ाइयों से मापेंगे जिन्हें हम जीतेंगे, बल्कि उन युद्धों से भी मापेंगे जिन्हें हम खत्म करेंगे और शायद उन युद्धों से भी जिनमें हम कभी शामिल नहीं होंगे.’
12:57 AM (2 घंटे पहले)
‘ऐतिहासिक कार्यकारी आदेशों की एक सीरीज पर साइन करूंगा’, बोले ट्रंप
Posted by :- Yogesh
ट्रंप ने कहा, ‘आज, मैं ऐतिहासिक कार्यकारी आदेशों की एक सीरीज पर साइन करूंगा.’
#WATCH | Washington DC | After taking oath, US President #DonaldTrump says, “Today, I will sign a series of historic executive orders and with these actions, we will begin the complete restoration of America and the revolution of common sense.”
(Source: US Network Pool via… pic.twitter.com/8ELdVbF7vL
— ANI (@ANI) January 20, 2025
12:55 AM (2 घंटे पहले)
वैक्सीन अनिवार्यता पर आपत्ति जताने के लिए बर्खास्त सर्विस मेम्बर बहाल होंगे, ट्रंप का ऐलान
Posted by :- Yogesh
टंप ने कहा, ‘इस हफ्ते मैं उन सभी सर्विस मेम्बर को बहाल करूंगा जिन्हें वैक्सीन अनिवार्यता पर आपत्ति जताने के कारण हमारी सेना से अन्यायपूर्ण तरीके से निष्कासित कर दिया गया था और उन्हें पूरा वेतन दिया जाएगा. यह तुरंत खत्म होने जा रहा है. हमारे सशस्त्र बलों को अमेरिका के दुश्मनों को हराने के अपने एकमात्र मिशन पर ध्यान देने के लिए स्वतंत्र किया जाएगा.’
12:55 AM (2 घंटे पहले)
‘हम मार्टिन लूथर किंग के सपने को साकार करेंगे’, बोले ट्रंप
Posted by :- Yogesh
ट्रंप ने कहा, ‘आज मार्टिन लूथर किंग डे है और उनके सम्मान में, हम उनके सपने को साकार करने के लिए मिलकर प्रयास करेंगे. हम उनके सपने को साकार करेंगे.’
12:54 AM (2 घंटे पहले)
‘कार्टेल को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित करेंगे’, बोले ट्रंप
Posted by :- Yogesh
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘हम ‘पकड़ो और छोड़ो’ की नीति को छोड़ देंगे. मैं अपने देश पर विनाशकारी हमले को रोकने के लिए दक्षिणी सीमा पर सेना भेजूंगा. आज मैंने जिन आदेशों पर हस्ताक्षर किए हैं, उनके तहत हम कार्टेल को विदेशी आतंकवादी संगठन भी घोषित करेंगे.’
12:24 AM (3 घंटे पहले)
ट्रंप ने घोषित की ‘नेशनल एनर्जी इमरजेंसी’
Posted by :- Yogesh
ट्रंप ने कहा, ‘अत्यधिक खर्च और ऊर्जा की बढ़ती कीमतों के कारण महंगाई का संकट पैदा हुआ और इसीलिए आज मैं नेशनल एनर्जी इमरजेंसी की भी घोषणा करता हूं. वी विल ड्रिल.’
#WATCH | Washington DC | US President #DonaldTrump says, “The inflation crisis was caused by massive overspending and escalating energy prices, and that is why today I will also declare a national energy emergency. We will drill, baby, drill.”
(Source: US Network Pool via… pic.twitter.com/MbJxBB36E4
— ANI (@ANI) January 20, 2025
12:23 AM (3 घंटे पहले)
‘हम ऐसा नहीं होने दे सकते… ये सब आज से ही बदलेगा’, बोले ट्रंप
Posted by :- Yogesh
लॉस एंजिल्स की आग पर ट्रंप ने कहा, ‘हम ऐसा नहीं होने दे सकते. हमारे पास एक पब्लिक हेल्थ सिस्टम है जो आपदा के समय काम नहीं करती है, फिर भी दुनिया के किसी भी देश की तुलना में इस पर अधिक पैसा खर्च किया जाता है. हमारे पास एक ऐसी शिक्षा प्रणाली है जो हमारे बच्चों को कई मामलों में खुद पर शर्म करना और हमारे देश से नफरत करना सिखाती है. यह सब आज से ही बदल जाएगा.’
#WATCH | Washington DC | After taking oath, US President #DonaldTrump says, “…More recently Los Angeles, where we are watching fires still tragically burn. From weeks ago without even a token of defence, they’re raging through the houses and communities, even affecting some of… pic.twitter.com/GkGJ7kTcsK
— ANI (@ANI) January 20, 2025
12:20 AM (3 घंटे पहले)
‘भगवान ने अमेरिका को फिर से महान बनाने के लिए मुझे बचाया’, राष्ट्रपति बनने के बाद बोले ट्रंप
Posted by :- Yogesh
राष्ट्रपति के रूप में अपने पहले भाषण में ट्रंप ने कहा, ‘जो लोग हमारे काम को रोकना चाहते हैं, उन्होंने मेरी आजादी छीनने और वास्तव में, मेरी जान लेने की कोशिश की है. कुछ महीने पहले, पेंसिल्वेनिया में एक गोली मेरे कान को चीरती हुई निकल गई. लेकिन मुझे तब लगा था और अब और भी ज्यादा लगता है कि मेरी जान किसी कारण से बची गई थी. मुझे अमेरिका को फिर से महान बनाने के लिए भगवान ने बचाया था.’