Team India 3 Defeats in 6 Hours: भारतीय टीम ने 6 घंटे में लगाई हार की हैट्रिक… ये बड़ा खिताब भी हाथ से निकल गया – team india 3 big defeats in six hours on december 8 australia beat india in adelaide test ind women loss brisbane odi india loss u19 asia cup final vs bangladesh tspo

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Team India 3 Defeats in 6 Hours: रविवार यानी 8 दिसंबर का दिन भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद खराब रहा है. इतिहास में शायद ही कभी ऐसा दिन क्रिकेट फैन्स को देखने को मिला होगा. मगर 8 दिसंबर को जो कुछ हुआ, उसे भारतीय फैन्स भविष्य में कभी याद भी नहीं करना चाहेंगे. इस एक दिन में सिर्फ 6 घंटे के अंदर ही भारतीय टीम को 3 मैचों में हार झेलनी पड़ी है.

इस दौरान एक मुकाबला तो ऐसा रहा है, जिसके हारते ही भारतीय टीम एक बड़ा खिताब जीतने से चूक गई. बता दें कि इन 3 हार में एक भारतीय सीनियर टेस्ट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में मिली है.

दूसरी हार भारतीय महिला टीम को वनडे में मिली है. इसमें ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने अपने घर में शिकस्त दी है. इन सबके बीच इस दिन की तीसरी और सबसे बड़ी हार अंडर-19 पुरुष एशिया कप के फाइनल में भारतीय टीम को मिली है. इसमें बांग्लादेश जैसी कमजोर टीम ने शिकस्त देकर खिताब जीता है. आइए विस्तृत रूप से जानते हैं इन तीनों हार के बारे में…

एडिलेड टेस्ट में 10 विकेट से हारी भारतीय टीम

रविवार को हार की शुरुआत सबसे पहले रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टेस्ट टीम से हुई. एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार खेल दिया. उसने भारतीय टीम को ढाई दिन में 10 विकेट से हरा दिया.

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. दूसरा टेस्ट जीतकर कंगारू टीम ने सीरीज 1-1 से बराबर कर दी. अब दोनों टीमों के बीच तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन में 14 दिसंबर से खेला जाएगा.

भारतीय महिला टीम को ब्रिस्बेन वनडे में मिली हार

भारतीय फैन्स अभी इस करारी हार से बाहर निकले भी नहीं कि कुछ देर बाद हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय महिला टीम को ब्रिस्‍बेन में ऑस्‍ट्रेलिया ने करारी शिकस्‍त देकर हार के जख्म उखेर दिए.  सीरीज के दूसरे वनडे में ऑस्‍ट्रेलिया ने भारतीय महिला टीम को ब्रिस्‍बेन वनडे में 122 रन से हरा दिया.

पहले ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 371 रन बनाए थे. ऐसे में 372 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम 44.5 ओवर में 249 रन पर सिमट गई. भारत के खिलाफ वुमेंस क्रिकेट में किसी टीम का वनडे में ये सबसे बड़ा स्‍कोर भी है. इस हार के साथ ही भारत ने 3 मैचों की वनडे सीरीज भी गंवा दी है. 

अंडर 19 एशिया कप खिताब जीतने से चूके

रविवार के दिन भारतीय फैन्स को सबसे बड़ा झटका अंडर 19 क्रिकेट में लगा. रविवार को यूएई में खेले गए अंडर-19 एशिया कप का फाइनल हुआ, जिसमें भारतीय टीम और बांग्लादेश के बीच रोमांचक टक्कर देखने को मिली. 50-50 ओवरों के इस मैच में बांग्लादेश ने 199 रनों का टारगेट दिया.

इसके जवाब में भारतीय टीम 35.2 ओवर्स में 139 रन ही बना सकी औऱ 59 रनों से मैच गंवा दिया. बता दें बांग्लादेश ने लगातार दूसरी बार खिताब जीता है. बांग्लादेश ने पिछले अंडर-19 एशिया कप फाइनल में भी भारत को हराकर ही खिताब जीता था. इस बार फिर टीम इंडिया का सपना तोड़ा है. भारतीय टीम इससे पहले 8 बार इस अंडर-19 एशिया कप खिताब को अपने नाम कर चुकी है.

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *