Suicide Case in Meerut – ‘मृत्यु के बाद क्या होता है…’ यह जानने के लिए लड़के ने परिवार के सामने उठाया खौफनाक कदम! – Curious about afterlife boy shoots himself in front of family in Meerut Uttar Pradesh Police opnm2

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में परलोक के बारे में जानने की उत्सुकता में 15 वर्षीय एक लड़के ने अपने परिवार के सामने खुद को गोली मार ली. इस घटना में उसकी मौत हो गई. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन अभी तक मृतक बच्चे के परिजनों की तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है.

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले युवराज राणा ने अपनी मौत से पहले गूगल और यूट्यूब पर ‘गरुड़ पुराण’, ‘मृत्यु के बाद क्या होता है’, ‘मृत्यु के तरीके’ और ‘मृत्यु के बाद आत्मा कहां जाती है’ के बारे में सर्च किया था. इस मामले में लड़के ने मौत से पहले कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है.

स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि यह घटना शनिवार रात मेरठ शहर के एपेक्स कॉलोनी में हुई. युवराज राणा ने खुद को गोली मार ली. परिवार ने अभी तक इस मामले में औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है. बच्चे के पास पिस्तौल कहां से आई, ये जानने की कोशिश की जा रही है.

एसएचओ ने बताया कि पिस्तौल उसके कमरे से बरामद कर ली गई है. प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि युवराज अपनी मां और भाई द्वारा बुरी संगत में रहने के कारण डांटे जाने से परेशान था. परिवार ने उसकी बाइक भी बेच दी थी. इसके बाद से वो ज्यादा परेशान रहने लगा था. परिजनों से बात नहीं करता था.

बताते चलें कि पिछले साल अक्टूबर में मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र के नागला शेखू गांव में बीटेक की छात्रा ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. वो मवाना रोड स्थित एक कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से उसे आसपास के लोग उसे किसी बात पर ताना मार रहे थे. 

इससे आहत होकर उसने यह कदम उठाया था. बताया गया कि खुशी के पिता काम पर और मां खेतों में गई थी. उसी वक्त उसने अपने कमरे में फांसी लगा ली. जब उसकी मां वापस लौटीं तो उन्होंने देखा कि दरवाजा अंदर से बंद था. खिड़की से झांकने पर पता चला कि खुशी पंखे से लटकी हुई थी. 

पीड़िता के कमरे में एक सुसाइड नोट भी मिला था, लेकिन उसमें कुछ स्पष्ट नहीं था. इस मामले पर एसपी देहात राकेश कुमार ने बताया था कि थाना इंचौली में नागला शेखू एक गांव है. वहां एक बीटेक में पढ़ने वाली छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मौके से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला. 

नोट:- (यदि आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *