दक्षिण कोरिया ने ऐसी मिसाइल पेश की है, जिसमें दुनिया का सबसे भारी हथियार लगा सकते हैं. यह एक बैलिस्टिक मिसाइल है. जिसमें 9000 किलोग्राम वजनी वॉरहेड लगा सकते हैं. यानी पारंपरिक या परमाणु हथियार. ह्यूनमू-5 मिसाइल को 1 अक्टूबर 2024 को पेश किया गया. यह मिसाइल एक खतरनाक बंकर बस्टर भी है.
यानी जिस तरह की मिसाइल का इस्तेमाल इजरायल ने हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह को मारने के लिए किया. उससे कहीं ज्यादा ताकतवर. कई गुना बड़ी और भयानक तबाही मचाने वाली. इसे Monster Missile भी बुलाया जा रहा है. 36 टन वजनी यह मिसाइल टारगेट पर गिरने से पहले एक्सोस्फेयर यानी वायुमंडल के बाहर जाती है.
यह भी पढ़ें: Explainer: कैसे इजरायल के ‘डेविड स्लिंग’ और ‘ऐरो’ सिस्टम ने रोकी ईरानी मिसाइलें?
सम्बंधित ख़बरें
यहां देखिए इस मिसाइल का Video
दुनिया की कोई एयर डिफेंस तकनीक इसे रोक नहीं सकती
फिर वहां से नीचे की ओर तेजी से आती है. यह आवाज की गति से दस गुना ज्यादा स्पीड से टारगेट पर आती है. यानी 12,348 km/hr से भी ज्यादा स्पीड. इस स्पीड से आने वाली मिसाइल को रोक पाना या इंटरसेप्ट कर पाना दुनिया के किसी भी एयर डिफेंस सिस्टम के बस का नहीं है.
यह भी पढ़ें: ईरान की शहाब-बावर के सामने इजरायल का Arrow और आयरन डोम… मिसाइल पावर में कौन भारी?
जमीन में बने बंकर या अड्डों को तबाह कर देगी ये मिसाइल
इसकी रेंज 3000 किलोमीटर है. दक्षिण कोरिया ने इस सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल को इसलिए बनाया है ताकि वह उत्तर कोरिया में जमीन के अंदर बने बंकरों, सुरंगों और शाफ्ट्स को खत्म कर सके. अगर जरूरत पड़ती है तो. इसे लॉन्च करने के लिए 18 पहियों वाले ट्रांसपोर्टर इरेक्टर लॉन्चर का इस्तेमाल करते हैं.
इसका लॉन्चर भी कमाल का, 200 मिसाइल बनाने की तैयारी
इस ट्रक के सारे पहिए 45 डिग्री एंगल पर घूम सकते हैं. ताकि इसके लॉन्च प्लेटफॉर्म को किसी भी दिशा में कभी भी मोड़ा जा सके. दो स्टेज वाली यह मिसाइल सॉलिड प्रोपेलेंट तकनीक पर काम करती है. साउथ कोरिया इसे हाई पावर मिसाइल भी कहती है. दक्षिण कोरिया ऐसी 200 मिसाइलें बनाने की तैयारी में है.
यह भी पढ़ें: बॉर्डर पार दुश्मन के अड्डे पल भर में होंगे तबाह, चीन-PAK सीमा पर सेना को मिलेगी प्रलय मिसाइल की ताकत
दक्षिण कोरिया के किल चेन सिस्टम में शामिल की गई
साउथ कोरिया ने इस बात का दावा किया है कि उसने इस साल के शुरूआत में इस मिसाइल का सफल परीक्षण किया था. इस समय दक्षिण कोरिया Kill Chain सिस्टम पर काम कर रही है. जिसमें तीन सिस्टम शामिल हैं. ये हैं- कोरियन एयर एंड मिसाइल डिफेंस सिस्टम (KAMD), कोरिया मैसिव पनिशमेंट एंड रिटेलियेशन प्लान (KMPR) और अब ह्यूनमू-5 मिसाइल भी.