बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस अपनी जांच का दायरा लगातार बढ़ा रही है. एक्टर पर हमले के तीन दिन बाद भी आरोपी कानून की गिरफ्त से बाहर है. मुंबई पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार करने के लिए 35 टीमों का गठन किया है और अब तक 50 से अधिक लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है. बयान दर्ज कराने वालों में सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर और उनके स्टाफ समेत अधिकांश परिचित ही हैं. मुंबई पुलिस ने ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा से भी पूछताछ की है, जिन्होंने सैफ अली खान को घायल अवस्था में सतगुरु शरण बिल्डिंग के बाहर से लीलावती अस्पताल पहुंचाया था.
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर पर हुई इस घटना के तीन दिन बाद अभिनेता को चाकू मारने वाले संदिग्ध हमलावर का एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें वह एक दुकान पर ईयरफोन खरीदते हुए दिखाई दे रहा है. उसने नीले रंग की शर्ट पहनी है और पीठ पर काले रंग का बैग लटका रखा है. इससे पहले मुंबई पुलिस ने कुछ और सीसीटीवी फुटेज जारी किए थे. इनमें से एक सीसीटीवी फुटेज सतगुरु शरण बिल्डिंग की 6वीं मंजिल का है, जिसमें संदिग्ध नंगे पांव सीढ़ियों पर चढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. एक अन्य सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध को बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास पीले रंग की शर्ट में देखा गया. वह लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा है.
यह भी पढ़ें: CCTV: सैफ के संदिग्ध हमलावर की नई तस्वीर आई सामने, दुकान से हेडफोन खरीदते आया नजर
सम्बंधित ख़बरें
संदिग्ध लगातार बदल रहा कपड़े और लोकेशन
घटना के एक दिन बाद हमलावर के पहले सीसीटीवी फुटेज में, उसे नीली शर्ट पहने हुए देखा गया था, जबकि वारदात वाली रात उसने काले रंग की टी-शर्ट पहनी थी. मुंबई पुलिस ने कहा कि हमलावर ने संभवत: बांद्रा से लोकल ट्रेन पकड़ी और मुंबई के किसी दूसरे इलाके में चला गया. पुलिस की कई टीमें संदिग्ध का पता लगाने के लिए शहर भर के रेलवे स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं. एफआईआर के मुताबिक, घुसपैठिया अभिनेता सैफ अली खान के छोटे बेटे जेह के बेडरूम में घुस गया था. घरेलू सहायिका के शोर मचाने के बाद, सैफ और करीना जेह के कमरे में पहुंचे. सैफ ने घुसपैठिये को पकड़ने की कोशिश की तो उसने उन पर चाकू से लगातार कई वार कर दिए. सैफ को चाकू से छह चोटें लगीं, जिनमें से एक गर्दन, एक हाथ और एक पीठ में रीढ़ की हड्डी के बगल में लगी.
अभिनेता को ऑटो से लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां न्यूरोसर्जन डॉक्टर नितिन डांगे ने उनकी सर्जरी की गई. एक्टर अब खतरे से बाहर हैं. संदिग्ध की तरह दिखने वाले एक कारपेंटर को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन लाया गया था, लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया गया. पुलिस को 12 जनवरी का एक और सीसीटीवी फुटेज मिला है, जो वर्सोवा इलाके की एक सोसायटी का बताया जा रहा है. इस फुटेज में एक संदिग्ध एक फ्लैट के बाहर रखा शू रैक खंगालते हुए दिख रहा है. वह शू रैक से दो जोड़ी जूते लेकर निकल लेता है. पुलिस को संदेह है कि इस फुटेज में दिख रहे संदिग्ध का सैफ अली खान के घर हुई वारदात से कुछ कनेक्शन हो सकता है. अब वर्सोवा की इस सोसायटी में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच पुलिस कर रही है. पुलिस खासकर उन सीसीटीवी फुटेज पर ज्यादा ध्यान दे रही है, जिनमें कोई व्यक्ति सैफ पर हमला करने वाले संदिग्ध की कदकाठी का दिखाई दे रहा है.
ऑटो ड्राइवर ने बताई वारदात वाली रात की कहानी
वहीं, सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह के बारे में पता चला है कि वह मूल रूप से उत्तराखंड के खटीमा के रहने वाले हैं और मुंबई में 20 वर्षों से ऑटो रिक्शा चलाते हैं. उन्होंने आजतक से बातचीत में बताया, ‘मैं 15 जनवरी की देर रात सतगुरु शरण बिल्डिंग के सामने से गुजर रहा था, तभी एक महिला ने रोको, रोको, रोको चिल्लाते हुए मुझे आवाज लगाई. महिला ने मुझसे यू-टर्न लेने और बिल्डिंग गेट पर आने के लिए कहा. मैं गेट पर रुक गया और मैं एक आदमी को देखा, जो खून से लथपथ था, उसका सफेद कुर्ता पूरी तरह से लाल हो गया था.’
यह भी पढ़ें: ‘सैफ बीच में नहीं आते तो…’, करीना ने मुंबई पुलिस को बयान में क्या-क्या बताया?
भजन सिंह राणा ने कहा कि ऑटो में तीन लोग थे और बात कर रहे थे कि उन्हें किस अस्पताल में जाना चाहिए. आखिर में सैफ अली खान ने उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाने के लिए कहा. उन्होंने घटनाक्रम को याद करते हुए कहा, ‘रात के लगभग 2.45-3 बजे का समय था और सड़क बिल्कुल सुनसान थी. हम बांद्रा वेस्ट से टर्नर रोड तक गए. उसके बाद, हम हिल रोड गए, लीलावती अस्पताल पहुंचने से पहले चैपल रोड से गुजरे. बच्चा (तैमूर) बीच में बैठा था और वह (सैफ) उसके दाहिनी ओर बैठे थे. मैं शुरू में उन्हें पहचान नहीं सका. मैंने सोचा कि कोई मरीज है और मुझे जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचना है.’
ऑटो ड्राइवर भजन सिंह ने बताया कि वह जब लीलावती अस्पताल पहुंचे, तब उन्हें एहसास हुआ कि घायल यात्री सैफ अली खान थे, जिन्हें इमरजेंसी वार्ड के अंदर ले जाया गया. ऑटो से उतरने के बाद उन्होंने खुद आवाज लगाई- मैं सैफ अली खान हूं, स्ट्रेचर ले आओ और मुझे ले चलो. उन्होंने कहा कि इतने बड़े सुपरस्टार को अपने ऑटो में बैठाना मेरे लिए बहुत बड़ी संतुष्टि थी. मुझे खुशी है कि हम समय पर अस्पताल पहुंचे और उनकी जान बच गई. ऑटो चालक भजन सिंह ने कहा कि उन्होंने परिस्थितियों को देखते हुए किराया नहीं लिया और जल्द ही अभिनेता से मिलने की इच्छा व्यक्त की.