Saif Ali Khan Attacker Arrested – बांग्लादेशी होने का शक, 6 महीने पहले आया था मुंबई, ये है असली नाम… सैफ के हमलावर का खुल गया भेद! – Saif Ali Khan Attacker Mohammad Shariful Islam Shahzad Bangladeshi National Mumbai Police PC ntc

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

सैफ अली खान पर 16 जनवरी को तड़के 2:30 बजे के करीब उनके घर में हुए हमले को लेकर मुंबई पुलिस ने रविवार सुबह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. मुंबई पुलिस के डीसीपी दीक्षित गेदाम ने मीडिया को बताया कि एक आरोपी को ठाणे से गिरफ्तार किया गया है. उसकी पहचान मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के रूप में हुई थी. प्राथमिक जांच के बाद हमें ऐसे साक्ष्य मिले हैं, जिससे हम कह सकते हैं आरोपी बांग्लादेशी मूल का है. हम थोड़ी देर में उसका मेडिकल कराएंगे और उसके बाद कोर्ट में पेश करेंगे. मुंबई पुलिस पूछताछ के लिए कोर्ट से आरोपी के रिमांड की मांग करेगी.

डीसीपी दीक्षित गेदाम ने बताया कि आरोपी के पास से भारत का कोई भी वैध दस्तावेज नहीं मिला है. इसलिए पुलिस ने उसके खिलाफ पासपोर्ट एक्ट की संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है. आरोपी से पूछताछ चल रही है. वह 5-6 महीने पहले मुंबई आया था और एक हाउस कीपिंग एजेंसी में काम करता था. यह पूछे जाने पर कि क्या आरोपी पहले भी सैफ के घर में आ चुका था? डीसीपी गेदाम ने कहा कि इस बारे में अभी हमारे पास कोई पुख्ता जानकारी नहीं है. हमें लगता है कि चोरी के इरादे से वह पहली बार सैफ के घर में घुसा था. 

यह भी पढ़ें: बिजॉय दास, विजय दास, मोहम्मद इलियास या BJ…. क्या है सैफ अली खान के हमलावर का असली नाम?

आरोपी शहजाद ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसे नहीं पता था कि वह सैफ अली खान के घर में घुस रहा है. आरोपी ने बताया कि उसका इरादा सिर्फ चोरी करने का था और इसीलिए वह घर में घुसा था. अचानक सैफ अली खान उसके सामने आ गए और उसने अभिनेता पर चाकू से कई बार हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गए. मुंबई पुलिस के मुताबिक आरोपी का कोई आपराधिक इतिहास नहीं रहा है. पुलिस मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद के बारे में और जानकारी जुटा रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अगर वह बांग्लादेशी नागरिक है, तो उसने भारत में अवैध एंट्री कैसे की.

सैफ पर 15-16 जनवरी की रात हुआ था हमला

सैफ अली खान बांद्रा स्थित सतगुरु शरण बिल्डिंग की 11वीं और 12वीं मंजिल पर डुप्लेक्स फ्लैट में अपने परिवार के साथ रहते हैं. 15 और 16 जनवरी की दरमियानी रात (2:30 बजेउनके घर में घुसे चोर ने उन पर कई बार चाकू से हमला कर दिया था. उन्हें छह चोटें लगी थीं, जिनमें से एक रीढ़ की हड्डी के पास थी. उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां एक्टर की इमरजेंसी सर्जरी करानी पड़ी थी. उनकी पीठ से करीब 3 इंच लंबा चाकू का टुकड़ा निकाला गया. डॉक्टरों का कहना है कि वह ‘खतरे से बाहर’ हैं और उन्हें 20 जनवरी तक अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है.

यह भी पढ़ें: बंद कमरे से कैसे भागा चोर… जानिए सैफ अली खान पर हुए हमले के आखिरी 55 मिनट की कहानी!

पुलिस ने बरामद किया चाकू का दूसरा हिस्सा

सैफ अली खान के घर पर हुई चाकूबाजी की चौंकाने वाली घटना में जांच चल रही है और हर दिन नए घटनाक्रम सामने आ रहे हैं. हाल ही में बांद्रा पुलिस ने एक्टर पर हमले में इस्तेमाल किए गए चाकू का दूसरा हिस्सा ढूंढ निकाला है. चाकू का दूसरा हिस्सा सैफ अली खान और करीना कपूर के बांद्रा स्थित घर में उनके छोटे बेटे जहांगीर के कमरे में मिला. बता दें कि चाकू का अगला हिस्सा टूटकर सैफ की पीठ में रह गया था, जिसे डॉक्टरों ने सर्जरी करके निकाला था. बरामद चाकू के टुकड़े को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. चाकू से संदिग्ध हमलावर का फिंगरप्रिंट एविडेंस कलेक्ट किया जाएगा. 

मुंबई में पहचान बदलकर रह रहा था हमलावर

लीलावती अस्पताल के मुख्य न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे के अनुसार, हमले के बाद चाकू का अगला हिस्सा सैफ अली खान की रीढ़ की हड्डी के बहुत करीब से होकर गुजरा था और टूटकर अंदर ही फंस गया था. अगर यह 2 मिमी भी अधिक गहराई तक घुस जाता, तो उनके पैरालाइज्ड होने का खतरा था. मुंबई पुलिस ने संदिग्ध हमलावर मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को ठाणे स्थित हीरानंदानी एस्टेट के पास मेट्रो कंस्ट्रक्शन साइट के पास एक लेबर कैंप से पकड़ा. वह झाड़ियों में छिपा था. वह मुंबई में अपनी पहचान बदलकर बिजॉय दास के नाम से रह रहा था.

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *