Rupali ganguly takes legal action – ‘अनुपमा’ की रियल लाइफ में क्लेश, सौतेली बेटी पर रूपाली गांगुली का लीगल एक्शन, पति ने साधी चुप्पी – Anupama fame rupali ganguly sent legal notice of defamation to step daughter esha verma husband ashwin verma tmova

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

अनुपमा शो फेम टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने स्टेप-डॉटर ईशा वर्मा को लीगल नोटिस भेजा है. एक्ट्रेस का आरोप है कि ईशा ने उनकी इमेज को मिट्टी में मिलाने का काम किया है. कई दिनों से चल रहे इन आरोपों के दौर पर आखिर उन्होंने चुप्पी तोड़ी और एक्शन लिया है. हालांकि रुपाली ने कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन पर्सनल मैटर को पब्लिक में उछालने के लिए ईशा के खिलाफ मानहानि का दावा ठोका है. नोटिस में उन्होंने बताया है कि ईशा उनके जरिए पब्लिसिटी पाना चाहती हैं. वहीं पति अश्विन वर्मा चुप्पी साधे हुए हैं.

रुपाली ने भेजा नोटिस 

रुपाली की पर्सनल लाइफ ने इन दिनों खूब सुर्खियां बटोरी. दरअसल, उन पर पति अश्विन वर्मा की दूसरी शादी से हुई बेटी ईशा वर्मा ने कई आरोप लगाए. इसके जवाब खुद ना देते हुए रुपाली ने कानून का सहारा लिया है. रुपाली ने की वकील सना रईस खान के जरिए नोटिस दिलवाया है.

मानहानि का नोटिस उनकी सौतेली बेटी को उनके झूठे और नुकसानदायक बयानों के जवाब में जारी किया गया है. क्योंकि रूपाली गांगुली का मानना है कि पब्लिसिटी पाने के लिए ईशा ने ये सारी बातें पब्लिक में उछाली हैं. रुपाली इसके सख्त खिलाफ है. उन्होंने इन निराधार दावों से अपनी इमेज को बचाने के लिए ये कानूनी कदम उठाया है. रुपाली का मानना है कि ये आरोप पूरी तरह से उनके रेप्यूटेशन और पॉपुलैरिटी का फायदा उठाने के लिए किया गया है. 

ईशा की इस तरह की हरकतों से न केवल इमोशनल नुकसान हुआ है, बल्कि उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल इमेज को भी गलत तरीके से कलंकित किया गया है.

ईशा ने लगाया था इल्जाम

मालूम हो कि ईशा रुपाली के पति अश्विन वर्मा की दूसरी पत्नी से हुई बेटी हैं, जिन्होंने हाल ही में रुपाली के खिलाफ आरोपों से भरे कई इंटरव्यूज दिए हैं और वीडियोज जारी किए हैं. ईशा का आरोप है कि रुपाली ने उनका घर तोड़ा है. रुपाली का उनके पिता के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था. इस वजह से वो ईशा की मां को छोड़ कर चले गए और तलाक लिया. इसी के साथ ईशा का कहना है कि रुपाली बेहद बेरहम औरत हैं वो उन्हें अपने पिता से बात तक नहीं करने देती हैं. ईशा के मुताबिक उन्होंने कई बार अश्विन से बात करने की कोशिश की, लेकिन रुपाली ने ऐसा होने नहीं दिया. 

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *