Rafael Nadal Retirement: अलविदा राफेल नडाल… 22 बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन अपने आखिरी मैच में घरेलू फैन्स के सामने हारे – Rafael Nadal emotions in farewell Davis Cup match tennis star rafael nadal retirement photo video viral nadal vs Botic van de Zandschulp tspo

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Rafael Nadal Retirement after Farewell Match: टेनिस फैन्स के लिए मंगलवार (19 नवंबर) को एक निराश करने वाली खबर सामने आई है. 22 बार के ग्रैंड स्लैम चैम्पियन राफेल नडाल ने अपने करियर का आखिरी मुकाबला खेला, जिसमें उन्हें हार मिली. इसके साथ ही उनका करियर खत्म हो गया है. नडाल यह मैच सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हारे.

बता दें कि नडाल ने पिछले ही महीने अक्टूबर में संन्यास का ऐलान कर दिया था. उन्होंने कहा था कि डेविस कप में उनका आखिरी मुकाबला रहेगा. इसी के मुताबिक, वो मंगलवार को मैदान में उतरे. सिंगल्स में नडाल की टक्कर 80वीं रैंकिंग वाले बोटिक वान डी जैडस्चुल्प (Botic van de Zandschulp) से हुई.

डट प्लेयर बोटिक ने इस मुकाबले में शुरुआत से ही नडाल को कड़ी टक्कर दी. उन्होंने पहले सेट में नडाल को 6-4 के अंतर से हराया. दूसरे सेट में भी बोटिक ने 5-4 से बढ़त बना ली थी, लेकिन नडाल ने वापसी करते हुए 4-3 का स्कोर किया. मगर वो यह सेट भी नहीं जीत सकी. बोटिक ने दूसरा सेट भी 6-4 से जीतकर मैच अपने नाम कर लिया.

नेशनल एंथम के दौरान नडाल हुए भावुक

नडाल डेविस कप में अपना आखिरी मैच खेलने से पहले इमोशनल नजर आए. नेशनल एंथम के दौरान नडाल भावुक हुए. उनकी आंख से आंसू भी छलके. इसका वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है. हालांकि नडाल अपना आखिरी मैच जीतकर फैन्स को खुशी नहीं दे सके. हार के बाद उनके फैन्स को दोहरी निराशा हुई.

4 साल पहले ही फेडरर ने लिया था संन्यास

चार साल पहले ही स्विट्जरलैंड के महान टेनिस प्लेयर रोजर फेडरर ने संन्यास लिया था. अब नडाल ने भी खेल को अलविदा कह दिया है. फेडरर ने 20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते थे. नडाल इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.

सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पुरुष प्लेयर

24 – नोवाक जोकोविच
22 – राफेल नडाल
20 – रोजर फेडरर
14 – पीट सेम्प्रास
12 – रॉय एमर्सन

नडाल ने वीडियो मैसेज के जरिए किया था ऐलान

नडाल ने सोशल मीडिया के जरिए अपने संन्यास की घोषणा की थी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर किया था. इसमें उन्होंने अपने हालिया संघर्षों और खेल के कारण अपने शरीर पर पड़ने वाले शारीरिक प्रभाव के बारे में बताया था.

नडाल ने कहा था, ‘मैं काफी उत्साहित हूं कि मैं मेरा आखिरी टूर्नामेंट डेविस कप का फाइनल होगा, जिसमें मैं देश का प्रतिनिधित्व करूंगा. मेरा मानना है कि प्रोफेशनल टेनिस खिलाड़ी के तौर पर पहली जीत की खुशी के बाद से अब मैं फुल सर्कल के आखिरी पड़ाव पर आ गया हूं. डेविस कप फाइनल 2004 में हुआ था. मैं खुद को सुपर सुपर लकी मानता हूं कि मैंने इतना कुछ अनुभव किया है.’

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *