PM मोदी ने इजरायली पीएम नेतन्याहू से की बात, बोले- भारत शांति के लिए प्रतिबद्ध – PM Modi spoke to israel pm Netanyahu said India is committed to peace ntc

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की है. इस बारे में पीएम मोदी ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि भारत शांति के लिए प्रतिबद्ध है और हमारी दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है. 

पीएम ने इजरायली पीएम से बात करने के बारे में जानकारी देते हुए एक्स पर लिखा, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से पश्चिमी एशिया में घट रहे हाल के घटनाक्रमों पर चर्चा हुई. हमारी दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है. इलाके में तनाव को रोकने और सभी बंधकों की सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है. भारत शांति और स्थिरता की जल्द से जल्द बहाली की कोशिश का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है.

इससे पहले इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार को ईरान की जनता को सीधे संबोधित करते हुए ईरानी शासन की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा, ‘हर दिन, ईरान का शासन आपको दबा रहा है और पूरे क्षेत्र को युद्ध और अंधकार में धकेल रहा है. ईरान के नेताओं की प्राथमिकता जनता का कल्याण नहीं, बल्कि लेबनान और गाजा में फालतू के युद्धों में पैसे बर्बाद करना है. सोचिए अगर वह धन जो ईरान के नेता परमाणु हथियार और विदेशी युद्धों में बर्बाद कर रहे हैं, आपकी शिक्षा, स्वास्थ्य और देश के विकास में लगाया जाता.

हिज्बुल्लाह कमांडर नबील कौक हुआ ढेर

वहीं, रविवार को एक भीषण हवाई हमले में इजरायल डिफेंस फोर्सेस ने हिज्बुल्लाह के एक बड़े कमांडर नबील कौक को मार गिराया. वो हिज्बुल्लाह की प्रिवेंटिव सिक्योरिटी यूनिट का कमांडर और एग्जीक्यूटिव काउंसिल का सीनियर मेंबर था. इसे हाल ही ही मारे गए हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह का करीबी माना जाता था. इसकी मौत इजरायली सेना के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है. इससे पहले इजरायली एयरफोर्स ने बेरूत में ताबड़तोड़ हमले किए थे, जिसमें हिज्बुल्लाह का पूर्व चीफ हसन नसरल्लाह मारा गया था.

लेबनान ने किया इजरायल पर पलटवार

IDF द्वारा बेरूत में ताबड़तोड़ बमबारी के बाद रविवार देर शाम लेबनान ने पलटवार करते हुए इजरायल पर 35 रॉकेट लॉन्च किया था, जिन्हें इजरायल की सेना ने हवा में ही मार गिराया था. लेबनान के पलटवार की पुष्टि करते हुए आईडीएफ ने कहा कि लेबनान की ओर से लॉन्च किए गए दो ड्रोनों को नौसेना की मिसाइल नाव और एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर द्वारा इजरायल के जल क्षेत्र में मार गिराया गया है. इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुई है.

चार मोर्चों पर लड़ रहा है इजरायल

आईडीएफ का कहना है कि पिछले एक घंटे में उत्तरी इजराइल में लेबनान से लगभग 35 रॉकेट लॉन्च किए गए. इजरायली मिलिट्री के अनुसार, पश्चिमी गलील की ओर से दस रॉकेट दागे गए. इस रॉकेटों से होने वाले नुकसान की पहचान की गई है. बता दें कि इजरायल इस वक्त चार मोर्चों पर सीधे हमास, ईरान, हिज्बुल्लाह और यमन के हूती विद्रोहियों से सीधे युद्ध कर रहा है. 



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Related News

Delhi Crime Delhi gang rape Sarai Kale Khan – बेबस पीड़िता, दिल्ली के तीन दरिंदे और खौफनाक वारदात… जानें, सराय काले खां गैंगरेप कांड का पूरा क्राइम सिक्वेंस – Delhi Crime Delhi gang rape Sarai Kale Khan crime CCTV investigation Delhi police crime solving Delhi assault case Ring Road CCTV Delhi Police pvzs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *