Pakistan Team Announcement: पाकिस्तान टीम में बड़े बदलाव… नसीम शाह समेत 7 खिलाड़ी बाहर, इस ओपनर की वापसी – pakistan team announced for west indies test series naseem shah out imam ul haq in pakistan cricket news tspoa

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Pakistan Squad For West Indies Test Series: वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान कर दिया गया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 11 जनवरी (शनिवार) को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की. टीम की कप्तानी शान मसूद ही संभालेंगे, जबकि सऊद शकील के कंधों पर उप-कप्तानी का जिम्मा रहेगा. पाकिस्तान को हालिया साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम में सात बदलाव किए गए है.

इमाम की हुई वापसी, 7 खिलाड़ी बाहर

स्पिन विभाग को मजबूत करने के लिए ऑफ-स्पिनर साजिद खान और ‘मिस्ट्री स्पिनर’ अबरार अहमद को फिर से टीम में वापस बुलाया गया है. वहीं ओपनर इमाम उल हक की अरसे बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है. मोहम्मद हुरैरा और मोहम्मद अली भी स्क्वॉड में जगह बनाने में सफल रहे हैं. जबकि अनकैप्ड काशिफ अली और विकेटकीपर बल्लेबाज रोहेल नजीर को भी टीम में जगह मिली है.

ओपनर सैम अयूब और विकेटकीपर बल्लेबाज हसीबुल्लाह इंजरी के चलते स्क्वॉड का हिस्सा नहीं बन सके. जबकि एक अन्य ओपनर अब्दुल्ला शफीक को खराब फॉर्म का खामियाजा भुगतना पड़ा. तेज गेंदबाजों मीर हमजा, आमिर जमाल, मोहम्मद अब्बास, नसीम शाह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया गया है. ये सातों खिलाड़ी साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट टीम का हिस्सा थे.

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज के दोनों मुकाबले मुकाबले मुल्तान में खेले जाएंगे. पहला टेस्ट 17-21 जनवरी के दौरान खेला जाएगा. जबकि दूसरा टेस्ट 25-29 जनवरी के दौरान आयोजित होगा. ये दोनों ही मुकाबले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 के तहत होने जा रहे हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के मौजूदा चक्र का फाइनल साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 11-15 जून के दौरान क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स में खेला जाना है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान का स्क्वॉड: शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, इमाम उल हक, कामरान गुलाम, काशिफ अली, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नोमान अली, रोहेल नजीर (विकेटकीपर), साजिद खान और सलमान अली आगा.

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *