Pakistan J 35A Stealth Fighter Jet China – PAK को चीन से मिल रहा है J-35A स्टेल्थ फाइटर जेट… भारत के पास क्या है ऑप्शन? – Pakistan is doing deal of J 35 Stealth Fighter jet with china what will be the impact on india does it need to worry

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

भारत के पास अभी पांचवीं पीढ़ी का स्टेल्थ फाइटर जेट नहीं है. वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तान अपनी वायुसेना के लिए चीन से J-35A फाइटर जेट खरीदने की तैयारी कर चुका है. पाकिस्तानी मीडिया की माने तो दो साल में उसे ये फाइटर जेट्स मिल जाएंगे. इससे एशिया में पावर बैलेंस बदलेगा. 

चीन ने जे-35ए फाइटर जेट को एयरक्राफ्ट कैरियर पर तैनात होने लायक बनाया है. पाकिस्तान के पास एयरक्राफ्ट कैरियर नहीं है लेकिन जमीन पर भी तैनाती खतरनाक साबित हो सकती है. इस फाइटर जेट में एडवांस एवियोनिक्स है. राडार पर कम दिखता है. साथ ही दुनिया के एडवांस हथियारों को लेकर स्ट्राइक करने की क्षमता रखता है. सुनने में तो ये भी आ रहा है कि पाकिस्तानी फाइटर पायलट चीन में ट्रेनिंग भी कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: 4 वॉर जोन, सीरिया में वर्ल्ड पावर्स का टकराव, ताइवान पर चीन की टेढ़ी नजर… वर्ल्ड वॉर-3 से कितनी दूर है दुनिया?

Pakistan, J-35A Stealth Fighter Jet, China
ये है चीन का जे-31 स्टेल्थ फाइटर जेट, जिसका एडवांस वर्जन है जे-35. इसे उड़ाने की ट्रेनिंग पाकिस्तानी फाइटर पायलट ले रहे हैं. 

इस फाइटर जेट के शामिल होते ही पाकिस्तानी वायुसेना की एयर सुपीरियरिटी बढ़ जाएगी. पाकिस्तान के पास अभी चौथी पीढ़ी के चीनी विमान जेएफ-17 थंडर और अमेरिकी एफ-16 फाल्कन मौजूद है. जबकि भारत के पास 4.5 पीढ़ी का एडवांस राफेल है. भारत की पांचवीं पीढ़ी का स्टेल्थ फाइटर जेट एडवांस मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA) बनने में कम से कम 10 साल लगेंगे. जबकि पाकिस्तान दो साल में ही स्टेल्थ फाइटर जेट खरीद लेगा.

भारत के पास क्या-क्या ऑप्शन है? 

पाकिस्तानी वायुसेना के लिए आ रहे चीनी स्टेल्थ फाइटर जेट का जवाब देने के लिए भारत को चाहिए उसी स्तर का फाइटर जेट. अमेरिका अपने F-35A और रूस अपने Su-57 फाइटर जेट भारत को देना चाहते हैं. लेकिन भारत सरकार फिलहाल इस पर फोकस नहीं कर रही है. भारत का प्लान अपने AMCA को बनाने में ही है. अब जानते हैं तीनों फाइटर जेट की ताकत और अंतर… 

यह भी पढ़ें: 4000 डिग्री की गर्मी, उल्कापिंड की टक्कर जितनी तबाही… पुतिन की नई मिसाइल की ताकत जानिए

चीन का जे-35ए स्टेल्थ फाइटर जेट

इस ट्विन इंजन एयरक्राफ्ट को एक ही पायलट उड़ाता है. 56.9 फीट लंबे और 15.9 फीट ऊंचे फाइटर जेट का टेकऑफ वजन 28 हजार किलोग्राम होता है. इसमें 7200 किलो ईंधन आता है. इसकी अधिकतम गति 1400 km/hr है. कॉम्बैट रेंज 1250 किलोमीटर है. रीफ्यूलिंग करने पर यह 2000 किलोमीटर तक जा सकती है. 

Pakistan, J-35A Stealth Fighter Jet, China

इस फाइटर जेट में 6 इंटरनल हार्डप्वाइंट्स हैं. 6 एक्सटर्नल हैं. इन हार्डप्वाइंट्स पर यह कई तरह की मिसाइलें, बम या उनका मिश्रण लगा सकता है. जैसे- हवा से हवा में मार करने वाली, हवा से जमीन पर मार करने वाली मिसाइलें और बम. ये जेट 500 किलो के 8 डीप पेनेट्रेशन बम या 30 छोटे बम लेकर उड़ान भर सकता है. 

अमेरिका का F-35A फाइटर जेट

यह हर मौसम में उड़ान भरने वाला स्टेल्थ मल्टीरोल कॉम्बैट एयरक्राफ्ट है. यह एयरसुपीरियरिटी और स्ट्राइक मिशन के लिए बनाया गया है. यह इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर, जासूसी, सर्विलांस, रीकॉन्सेंस जैसे मिशन को भी पूरा कर सकता है. 

यह भी पढ़ें: इंडियन नेवी का एक सीक्रेट टेस्ट और पड़ोसियों में खौफ… पूरा चीन-PAK इस मिसाइल की रेंज में

इसके तीन वैरिएंट मौजूद हैं- पहला कन्वेंशनल टेक-ऑफ एंड लैंडिंग (CTOL). इसे F-35A कहते हैं. दूसरा है शॉर्ट टेक-ऑफ एंड वर्टिकल लैंडिंग (STOVL). इसे F-35B कहते हैं. तीसरा है- कैरियर बैस्ड. यानी F-35C. इसे अमेरिका का लॉकहीड मार्टिन कंपनी बनाती है. 

Pakistan, J-35A Stealth Fighter Jet, China

इसे एक ही पायलट उड़ाता है. लंबाई 51.4 फीट, विंगस्पैन 35 फीट और ऊंचाई 14.4 फीट है. अधिकतम गति 1976 KM/घंटा है. कॉम्बैट रेंज 1239 KM है. अधिकतम 50 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है. इसमें 4 बैरल वाली 25 मिमी की रोटरी कैनन लगी है. जो एक मिनट में 180 गोलियां दागती है. 

इसमें चार अंदरूनी और छह बाहरी हार्डप्वाइंट्स हैं. हवा से हवा, हवा से सतह, हवा से शिप और एंटी-शिप मिसाइलें तैनात की जा सकती है. इसके अलावा चार तरीके के बम लगाए जा सकते हैं.  

यह भी पढ़ें: रूस की नई हाइपरसोनिक मिसाइल के निशाने पर कौन-कौन से अमेरिकी बेस… कितने मिनट में होगा टारगेट बर्बाद?

रूस का Su-57 फाइटर जेट

Su-57 रूस की पांचवीं पीढ़ी का स्टेल्थ फाइटर जेट है. Su-57 दुनिया के दस सबसे खतरनाक फाइटर जेट्स में दूसरे नंबर पर आता है. इसे एक पायलट उड़ाता है. इस फाइटर जेट की लंबाई 65.11 फीट, विंगस्पैन 46.3 फीट और ऊंचाई 15.1 फीट है. मैक्सिमम स्पीड 2135 KM/घंटा है. सुपरसोनिक रेंज 1500 KM है.  

Pakistan, J-35A Stealth Fighter Jet, China

यह अधिकतम 66 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है. इसकी रेंज 3500 km है. अगर दो आउटबोर्ड फ्यूल टैंक लगाएं तो यह 4500 km तक जा सकता है. इसमें 30 मिमी की ऑटोकैनन लगी है. यह गन हर मिनट 1500 से 1800 गोलियां दाग सकती है. इस गन की रेंज 1800 मीटर तक है. 

रूसी फाइटर जेट में 12 हार्डप्वाइंट्स हैं. 6 अंदर और 6 बाहर. जिसमें अलग-अलग तरह के हथियार लगाए जा सकते हैं. या फिर उनका मिश्रण बनाया जा सकता है. यानी रॉकेट, बम और मिसाइलें. इसमें हवा से हवा, हवा से सतह, एंटी-शिप, एंटी-रेडिएशन मिसाइलें लगा सकते हैं. इसके अलावा गाइडेड, अनगाइडेड, क्लस्टर बम, एंटी-टैंक बम और एक्टिव होमिंग बम लगाए जा सकते हैं. 

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *