Ola 10 Minutes Service – OLA से 10 मिनट में आपके घर पहुंचेगा सामान, अब Swiggy और Zepto को मिलेगी टक्कर – Ola to deliver groceries to your home in 10 minutes Swiggy Zepto Blinkit will get competition details here tutc

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

ओला (OLA) अब आपको यात्रा के लिए कैब ही नहीं, बल्कि आपके घर आटा-नमक से लेकर अन्य ग्रॉसरी आइटम्स की होम डिलीवरी (Grocery Home Delivery) भी करेगी और वो भी महज 10 मिनट में, जी हां ओला ने घर-घर तक 10 मिनट में किराना समेत अन्य रोजमर्रा की चीजों को पहुंचाने की सर्विस को रोलआउट कर दिया है. ओला कैब्स के सोशल मीडिया अकाउंट पर इस संबंध में जानकारी शेयर की गई है.  

ओला ने शुरू की ग्रॉसरी डिलीवरी सर्विस
भाविश अग्रवाल (Bhavish Agarwal) ने अपनी कंपनी ओला कैब्स ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) प्लेटफॉर्म के जरिए क्विक डिलीवरी मार्केट में एंट्री मारी है. सोशल मीडिया (Social Media) पर ओला कैब्स अकाउंट पर ओला ग्रॉसरी सर्विस का ऐलान करते हुए कहा गया है कि यह सेवा अब पूरे देश में लाइव है और उपयोगकर्ता सिर्फ 10 मिनट में जरूरी सामानों की होम डिलीवरी ले सकते हैं. 

30% डिस्काउंट और फ्री होम डिलीवरी
ओला द्वारा किए गए सोशल मीडिया पोस्ट में ये जानकारी भी दी गई है, कि इस Ola Delivery Service का इस्तेमाल करके ग्रॉसरी ऑर्डर करने पर 30 फीसदी तक का डिस्काउंट भी मिल रहा है, जबकि फ्री होम डिलीवरी (Free Home Delivery) सर्विस भी दी जा रही है. इसके अलावा यूजर्स के पास अपने ऑर्डर की डिलीवरी को शेड्यूल करने का ऑप्शन भी होगा. 

स्विगी, जेप्टो से फ्लिपकार्ट तक को टक्कर 
भारत में क्विक डिलीवरी सेक्टर में एक से एक दिग्गज खिलाड़ी उतर चुके हैं और अब कैब सर्विसेज देने वाली कंपनी ओला के इसमें एंट्री करने के बाद कॉम्पिटीशन और भी बढ़ जाएगी. बता दें कि देश में Zepto, Blinkit, Flipkart समेत अन्य कई छोटी बड़ी कंपनियां क्विक होम डिलीवरी सेवाएं दे रही हैं. फ्लिपकार्ट तो इसमें सबसे नया खिलाड़ी है, जिसके बाद अब ओला की एंट्री हुई है.  

भारत का क्विक कॉमर्स मार्केट
भारत में क्विक कॉमर्स मार्केट काफी बढ़ चुका है, कोरोना काल में ई-कॉमर्स और 10 मिनट होम डिलीवरी की सर्विस तेजी से पड़ी है. मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के अनुसार, फिलहाल के आंकड़ों पर गौर करें, तो इस मार्केट में सबसे बड़ी हिस्सेदारी ब्लिंकिट की 46 फीसदी है, इसके बाद जेप्टो 29 फीसदी के साथ दूसरे पायदान पर, जबकि स्विगी इंस्टामार्ट (Swiggy Instamart) बाजार हिस्सेदारी तेजी से बढ़ते हुए 25 फीसदी हो गई है. क्विक कॉर्मस पर बढ़ती निर्भरता ने तमाम ई-कॉमर्स दिग्गजों को इस रेस में शामिल होने के लिए मजबूर किया है. 

E-Commerce दिग्गज Flipkart ने फ्लिपकार्ट मिनट्स शुरू की है और रिपोर्ट्स की मानें तो ग्लोबल ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) भी भारत में तेज नाम से अपनी खुद की क्विक कॉमर्स सर्विस शुरू करने का प्लान बना रही है और इसके दिसंबर 2024 के अंत या 2025 की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है.



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *