Minor Hindu girl kidnapped – पाकिस्तान में 10 साल की हिंदू बच्ची का अपहरण, धर्मांतरण कर 50 साल के अधेड़ से कराया निकाह – Minor Hindu girl kidnapped converted to Islam in Pakistan Sindh province ntc

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

पाकिस्तान में हिंदू युवतियों के अपहरण और जबरन धर्म परिवर्तन के मामले रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला दक्षिणी सिंध प्रांत से सामने आया है जहां  एक 10 वर्षीय हिंदू लड़की की शादी जबरन एक अधेड़ उम्र के मुस्लिम व्यक्ति से कराई जा रही थी. हालांकि अधिकारियों ने उसे बचा लिया है.

सिंध प्रांत के ग्रामीण इलाकों में हिंदू समुदाय के लिए नाबालिग और नाबालिग हिंदू लड़कियों का अपहरण, जबरन धर्मांतरण और शादी एक बड़ी समस्या बनी हुई है. पाकिस्तान दरावर इत्तेहाद (अल्पसंख्यकों के अधिकारों के लिए गठित एक गैर सरकारी संगठन) के अध्यक्ष शिवा काछी के अनुसार एक अन्य मामले में संघर में एक 15 वर्षीय हिंदू लड़की की 50 वर्षीय अधेड़ मुस्लिम व्यक्ति से जबरन शादी करा दी गई, जिसे अभी तक बरामद नहीं किया जा सका है. 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में 50 हिंदुओं ने इस्लाम कबूल किया, सरकार पर सामूहिक धर्मांतरण का आरोप

बच्ची को घर के बाहर से किया गया अगवा

शिवा ने बुधवार को कहा कि कुछ भ्रष्ट पुलिसकर्मियों की मिलीभगत से फर्जी दस्तावेज तैयार किए जाते हैं और जब पीड़िता के माता-पिता/वकील मामले को अदालत में ले जाते हैं तो उन्हें अदालत में पेश कर दिया जाता है.

उन्होंने बताया कि मीरपुरखास के कोट गुलाम मुहम्मद गांव में पिछले सप्ताह 10 वर्षीय लड़की को उसके घर के बाहर से अगवा कर लिया गया और उसे सरहंदी एयर समारो मदरसा ले जाया गया. उन्होंने बताया कि लड़की को इस्लाम में धर्मांतरित करने के बाद उसकी शादी शाहिद तालपुर से कर दी गई.

पुलिस ने वापस भेजा घर

परिजनों ने इलाके के अधिकारियों और एसएसपी पुलिस अनवर अली तालपुर के समक्ष मामले को उठाया गया और लड़की को बरामद कर उसके घर वापस भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के सिंध में लड़की ने की परिवार के 13 लोगों की हत्या, प्रेमी ने भी वारदात में द‍िया साथ

 उन्होंने बताया, “दूसरी लड़की पिछले रविवार से लापता है और उसे अगवा करने वालों ने फर्जी विवाह और धर्म परिवर्तन प्रमाण पत्र तैयार किए हैं, ताकि यह दिखाया जा सके कि वह 20 साल की है और उसने अपनी मर्जी से सब कुछ किया है.”

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *