MG Cyberster: आ गई देश की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट कार, 500KM रेंज… 3.2 सेकंड में रफ्तार, बुकिंग शुरू – MG Cyberster Electric Sport Car unveils at Bharat Mobility Global Expo 2025 Booking Open Features Range Expected Price

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर (JSW MG Motor) ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में अपने कारों के विस्तृत रेंज को शोकेस किया है. इस बार मोटर शो में कंपनी ने देश की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट कार ‘MG Cyberster’ को भी शोकेस किया है. दो दरवाजों और दो सीट वाली इस कन्वर्टिबल स्पोर्ट कार ने ऑटो एक्सपो के दौरान खूब सुर्खियां बटोरी है. तो आइये देखें कैसी है नई एमजी साइबरस्टर.

JSW-MG मोटर इंडिया ने चल रहे ऑटो एक्सपो 2025 में साइबरस्टर की प्री-बुकिंग शुरू करने की घोषणा की है. कंपनी ने यह भी कहा कि इस कार की आधिकारिक बुकिंग मार्च में शुरू होगी. माना जा रहा है कि, इसकी डिलीवरी अप्रैल में शुरू की जा सकती है. MG Cyberster को विशेष रूप से एमजी सेलेक्ट प्रीमियम शोरूम के माध्यम से बेचा जाएगा.

लुक और डिज़ाइन:

MG Cyberster का डिज़ाइन 1960 के दशक के एमजी बी रोडस्टर से प्रेरित है. कंपनी का दावा है कि ये कार रेट्रो लुक के साथ ही अत्याधुनिक तकनीक से लैस है. इसके फ्रंट बोनट को स्लोपी बनाया गया है, जो नीचे की तरफ झुकता हुआ दिखता है. 20 इंच के अलॉय व्हील से लैस इस इलेक्ट्रिक कार में सीजर डोर्स का इस्तेमाल किया गया है. जो बटन दबाते ही खुलते और बंद होते हैं. 

कंपनी का कहना है कि इन दरवाजों को खुलने में 5 सेकंड से भी कम समय लगता है. इसके अलावा इन दरवाजों में सेफ्टी सेंसर भी लगाए गए हैं. जिससे यदि इन दरवाजों के आसपास खड़े होने या इनके खुलते वक्त यदि कोई ऑब्जेक्ट रास्ते में आता है तो ये दरवाजे ऑटोमेटिकली रूक जाते हैं. इससे इनमें हाथ या शरीर के किसी भी अंग के दबने का कोई खतरा नहीं होता है. 

कैसा है केबिन:

इसके केबिन को एक लग्ज़री स्पोर्ट कार के तौर पर तैयार किया गया है. जब आप केबिन में बैठते हैं तो आपको एयरक्रॉफ्ट कॉकपिट का अहसास होता है. इसमें थ्री-वे बड़ा डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है. जो इंफोटेंमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट कंसोल दोनों के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. इसके सेंटर कंसोल को भी काफी बेहतर ढंग से सजाया गया है. जिस पर राइडिंग मोड नॉब के अलावा दरवाजों को खोलने और बंद करने के लिए अलग-अलग बटन दिए गए हैं.

पावर और परफॉर्मेंस: 

MG Cyberster में कंपनी 77kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है जो सिंगल चार्ज में 450 से 500 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देता है. कंपनी का दावा है कि ये इसकी बैटरी केवल 110 मिमी मोटी है. जो न केवल वजन में हल्की है बल्कि कार को बेहतर रफ्तार देने में भी मदद करती है. ये कार महज 3.2 सेकंड में ही 0 से 100 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. 
 

डुअल मोटर सेटअप से लैस इस कार का इलेक्ट्रिक मोटर 503 एचपी की पावर और 725 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है. मोटरों में 8-लेयर फ्लैट वायर वाइंडिंग और वॉटरफॉल ऑयल कूलिंग सहित कई एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. ये एक कन्वर्टिबल रोडस्टर इलेक्ट्रिक कार है और इस लिहाज से इसमें कई अत्याधुनिक फीचर्स दिए गए हैं.

क्या होगी कीमत:

हालांकि लॉन्च से पहले MG Cyberster की कीमत के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है. लेकिन माना जा रहा है कि, कंपनी इस कार को 65 से 70 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च कर सकती है. एमजी सेलेक्ट के माध्यम से एमजी मोटर्स लग्ज़री सेग्मेंट में अपनी पकड़ बनाने की तैयारी में है. इस दिशा में एमजी साइबरस्टर कंपनी की तरफ से पहला कदम है.

 

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *