दुनियाभर में मेटा का सर्वर डाउन होने से मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक और थ्रेड यूजर्स को बड़े पैमाने पर आउटेज का सामना करना पड़ रहा है. भारत में बुधवार रात 11 बजे के करीब यूजर्स ने मेटा प्लेटफॉर्म्स के आउटेज को लेकर शिकायतें करनी शुरू कीं. यूजर्स को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने या प्राप्त करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है. इसी तरह इंस्टा, एफबी और थ्रेड पर फीड अपलोड होने में दिक्कत आ रही है. बता दें कि व्हाट्सऐप के अलावा, इंस्टाग्राम, फेसबुक और थ्रेड का स्वामित्व भी मेटा के पास है.
इन चारों ही लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के यूजर्स को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. मेटा ने अभी तक इस आउटेज के कारण और सर्विस कितने समय तक अनुपलब्ध रहेगी, इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर मेटा प्लेटफॉर्म्स के आउटेज को लेकर मीम की बाढ़ सी आ गई. यूजर्स एलन मस्क के स्वामित्व वाले माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर इस समय व्हाट्सएप डाउन, इंस्टाग्राम डाउन और फेसबुक डाउन ट्रेंड कराने लगे. मेटा डाउन और मार्क जुकरबर्ग भी एक्स पर ट्रेंड कर रहे हैं. यूजर्स मीम्स, वीडियो और ओपिनियन के जरिए मेटा और जुकरबर्ग को ट्रोल कर रहे हैं.
Me checking my WiFi, internet connection, refreshing WhatsApp to see if it’s down #whatsappdown pic.twitter.com/m2y4Idrxln
— mapletree87 (@mapletree871) December 11, 2024
Yes, it’s not just you. WhatsApp is down globally!#whatsappdown pic.twitter.com/AUcaDfELaj
— H M 🦋 (@hufm93) December 11, 2024
#instagramdown#facebookdown #MetaDown#whatsappdown
X always be like 👇: pic.twitter.com/p0NgLTxKsW
— Eagle Eye🦅 (@DeshiProfessor_) December 11, 2024
सम्बंधित ख़बरें
मेटा सर्विसेज की अहमियत को देखते हुए, विशेष रूप से एक महत्वपूर्ण कम्युनिकेशन और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के रूप में, डाउनटाइम बहुत लंबा नहीं होने की संभावना है.अगले कुछ घंटों में कंपनी इस दिक्कत को ठीक कर लेगी, इसकी पूरी संभावना है. यूजर्स मेटा सपोर्ट साइट या डाउनडिटेक्टर वेबसाइट पर इस आउटेज के संबंध में अपडेट ले सकते हैं. बता दें कि डाउनडिटेक्टर एक ऐसी वेबसाइट है, जहां यूजर्स सोशल मीडिया और इंटरनेट प्लेटफॉर्म्स के इस्तेमाल में आ रही दिक्कतों और साइट क्रैश की रिपोर्ट टाइन जोन और जियोग्राफिकल जोन के हिसाब से करते हैं.