Makar Sankranti 2025 wishes: ‘खुशियों की आई है बहार…आया संक्रांति का त्योहार’, अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश – Happy Makar Sankranti 2025 Best Quotes Wishes Messages and Greetings to Share ahlbs

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Makar Sankranti 2025: साल 2025 की मकर संक्रांति अपने साथ ढेर सारे उत्साह, उम्मीदें और उमंगें लेकर आई है. ऐसे में इस खुशी के मौके पर आप अपने  रिश्तेदारों, दोस्तों और करीबियों को शुभकामना सन्देश भेजकर एक नई शुरुआत कर सकते हैं और रिश्तों की गर्माहट को बरकरार रख सकते हैं .. 

– सूर्य का त्योहार लाएगा आपके जीवन में ज्ञान और खुशियों का भंडार
मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्योहार!
Happy Makar Sankranti

– गुड़ की मिठास,
पतंगों की आस,
संक्रांति में मनाओ जम कर उल्लास,
हैप्पी मकर संक्रांति !

– तिल हम हैं और गुड़ हैं आप, 
मिठाई हम हैं और मिठास हैं आप
साल के पहले त्योहार से हो रही है शुरुआत, 
आपको हमारी तरफ से ढेर सारी मुबारकबाद!!

– खुशियों की आई हैं बहार,
पतंग उडाने का चढ़ा हैं खुमार,
तिल के लड्डू की हैं मिठास,
आपको मुबारक हो संक्रांति का त्योहार!!

– तन में मस्ती, मन में उमंग,
चलो आकाश में डाले रंग,
हो जाये सब संग संग,
उडाए पतंग..
हैप्पी मकर संक्रान्ति..!!

– ख़ुशी का है यह मौसम,
गुड़ और तिल का है यह मौसम,
पतंग उड़ाने का है यह मौसम,
शांति और समृद्धि का है यह मौसम
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं!!

– मीठे गुड़ में मिल गए तिल,
 उड़ी पतंग और खिल गए दिल,
हर पल सुख और हर दिन शांति, 
आप सबके लिए लाए मकर सक्रांति..
Happy Makar Sankranti. ..!!

– हर पतंग जानती है अंत में कचरे में है जाना 
लेकिन उसके पहले उसे आसमान छूकर है दिखाना 
पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी न हो काँटों से सामना,
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,
यही है संक्रांति पर हमारी शुभकामना!!!!

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *