Maharashtra: ड्राइवर ने 5 साल के बच्चे पर खेलते वक्त चढ़ा दी कार, दर्दनाक वीडियो आया सामने – vasai child accident driver flees video viral Maharashtra lclar

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

मुंबई के पास वसई के वालिव इलाके से एक दिल दहला देने वाला हादसे का वीडियो सामने आया है. शिव भीम नगर इलाके में एक 5 साल का बच्चा, राघव कुमार चव्हाण उर्फ छोटू, सड़क किनारे मिट्टी में खेल रहा था. तभी एक टी परमिट कैब (गाड़ी नंबर 01 ईएम 3245) के ड्राइवर ने बिना देखे गाड़ी स्टार्ट की और बच्चे को कुचलते हुए वहां से भाग निकला.

यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो में साफ देखाई दे रहा है कि गाड़ी बच्चे की छाती और सिर के ऊपर से गुजरी. हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने ड्राइवर को रोकने की कोशिश की, लेकिन वह गाड़ी लेकर फरार हो गया.

कैब चालक ने मासूम को कुचला

जानकारी के मुताबिक कैब ओला ऐप के जरिए बुक की गई थी. जब वहां मौजूद लोगों ने बुकिंग कराने वाले यात्री से संपर्क किया तो उसने मदद का आश्वासन दिया लेकिन बाद में अपना फोन बंद कर लिया.

फिलहाल घायल बच्चे को वालिव के वालवादेवी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के अनुसार उसके सिर, हाथ और छाती पर गंभीर चोटें आई हैं और हालत नाजुक बनी हुई है. वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि यह घटना ड्राइवर की लापरवाही की वजह से हुई है. 

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

इस मामले पर पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है और ड्राइवर की तलाश की जा रही है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर जांच में जुटी है और जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है. 
 

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *