Madhya Pradesh Dewas Fire Incident – मध्य प्रदेश के देवास में घर में लगी भीषण आग, पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत – Madhya Pradesh Dewas Fire in a House Husband Wife and two children Killed in Incident ntc

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

मध्य प्रदेश के देवास जिले में शनिवार भोर में  एक मकान में भीषण आग लग गई. इस हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत गई. घटना देवास शहर के नयापुरा क्षेत्र की है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. मृतकों में पति-पत्नी और दो बच्चें शामिल हैं. मकान में ही नीचे के फ्लोर पर डेयरी चलती थी, जिसमें आग लगी और धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया.

कुछ ही देर में आग पूरी बिल्डिंग में फैल गई. दूसरी मंजिल पर रहने वाले पति-पत्नी और दो बच्चों की हुई इस हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. देवास नगर निगम की फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. मृतकों की पहचान दिनेश, उनकी पत्नी गायत्री, बेटी इशिका और बेटे चिराग के रूप में हुई है. दिनेश पेशे से कारपेंटर थे और घर के ग्राउंड फ्लोर पर डेयरी भी चलाते थे. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है.

 

देवास के पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने बताया कि जिस घर में आग लगी, वह मदन सोलंकी की है. घटना शनिवार सुबह 4 से 4:30 बजे के बीच की है. मृतकों के जले हुए शवों को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद संभावना जताई कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी, जो तेजी से पूरे मकान में फैल गई. घटना के वक्त मृतक दिनेश, उनकी पत्नी और दोनों बच्चे दूसरी मंजिल पर सो रहे थे.

इससे पहले इसी साल फरवरी में राज्य के हरदा जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई थी और 100 से अधिक लोग घायल हो गए थे. विस्फोट की तीव्रता इतनी जबरदस्त थी कि इसने फैक्ट्री के पास के 50 से ज्यादा घरों को अपनी चपेट में ले लिया था. यह भी बताया गया कि फैक्ट्री के अंदर भारी मात्रा में बारूद था, जिसके कारण विस्फोट हुआ था.

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *