Lucknow Chinhat Car Sunroof Firing Video Viral – कार की सनरूफ से हथियार लहराये… फायरिंग की, लखनऊ में रईसजादों की हुड़दंगई का वीडियो वायरल – Lucknow Chinhat Boys Brandish Guns and firing on Road Video Viral on Social Media ntc

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

लखनऊ के चिनहट इलाके में रईसजादों की हुड़दंगई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इस वीडियो में दो युवक अपनी गाड़ी की सनरूफ से बाहर निकलकर हथियार लहराते और फायरिंग करते देखे जा सकते हैं. इन युवकों की पहचान वैभव पंडित और अमन रावत के रूप में हुई है, जो चिनहट के मटियारी इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

इंटरनेट पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ये दोनों युवक बिना किसी डर के फायरिंग कर रहे हैं और लोगों में दहशत फैला रहे हैं. लखनऊ पुलिस ने इस वीडियो का संज्ञान लेकर, मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस दोनों युवकों को गिरफ्तार करने की कोशिश में है और यह पता लगा रही है कि हथियार लाइसेंसी थे या अवैध और युवकों को कहां से मिले थे. 

यह भी पढ़ें: यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, कानपुर-लखनऊ से जौनपुर-देवरिया तक 9 जिलों के पुलिस कप्तान बदले

इसी तरह नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर रविवार को पुलिस ने बाइक राइडिंग के नाम पर हुड़दंग मचाने वाले बाइकर्स पर बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने नोएडा में 36 और यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट से 40 बाइकों का चालान किया और उन्हें सीज कर दिया. वीकेंड पर बाइकर्स नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे पर हुड़दंग मचाते हुए ओवर स्पीडिंग करते हैं, जिससे अन्य लोगों को खतरा बना रहता है.  लगातार शिकायतें मिलने के बाद रविवार को गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने बाइकर्स के खिलाफ अभियान चलते हुए कार्रवाई की.

यह भी पढ़ें: लखनऊ: बैंक चोरी मामले की जांच करेगी STF, 42 लॉकर काटकर चोरों ने उड़ाए करोड़ों के गहने 

दो महीने पहले कानपुर शहर के चकेरी इलाके में सड़क पर हुड़दंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में 50 के करीब युवक बेखौफ होकर कानून की धज्जियां उड़ाते नजर आए थे. ये युवक डेढ़ दर्जन बाइकों पर सवार होकर सड़क पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे थे. साथ ही पटाखे और बम फोड़कर दहशत फैला रहे थे. बिना हेलमेट के ये युवक सड़क पर स्टंट करते हुए अपनी बाइकें लहरा रहे थे. वायरल वीडियो के आधार पर चकेरी पुलिस स्टेशन में अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था.

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *