महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री को लेकर चल रहा सस्पेंस आज खत्म हो सकता है. बीजेपी और महायुति गठबंधन के विधायक दल की बैठक के लिए पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक मुंबई पहुंच गए हैं. इस बैठक के बाद अगले सीएम का ऐलान किया जा सकता है. सूत्रों के अनुसार, भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस का नाम सीएम पद की रेस में सबसे आगे चल रहा है. कहा जा रहा है कि एकनाथ शिंदे को उपमुख्यमंत्री पद के लिए राजी कर लिया गया है. महाराष्ट्र की सियासत से जुड़ी पल-पल की अपडेट यहां देखें…
– भाजपा विधायक दल की बैठक बुधवार सुबह 10 बजे होगी, जिसमें पार्टी अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा कर सकती है.
एकनाथ शिंदे से मिले देवेंद्र फडणवीस
इससे पहले महाराष्ट्र भाजपा के वरिष्ठ नेता और संभावित मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को मुंबई में अपने आवास पर कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की. यह मुलाकात महायुति गठबंधन में शीर्ष पद को लेकर चल रहे गतिरोध को खत्म करने की दिशा में अहम मानी जा रही है. खास बात यह है कि विधानसभा चुनाव में महाविजय के बाद सरकार गठन को लेकर जब से चर्चा शुरू हुई है, यह फडणवीस और शिंदे के बीच पहली मुलाकात है.
सम्बंधित ख़बरें
यह भी पढ़ें: ‘राजनीति अतृप्त आत्माओं का महासागर’, महाराष्ट्र में सियासी हलचल के बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बयान
डिप्टी सीएम बनने को तैयार हुए शिंदे
सूत्रों के अनुसार, एकनाथ शिंदे ने महायुति सरकार में उपमुख्यमंत्री बनने पर सहमति जताई है. यह बदलाव शिंदे की ओर से एक अप्रत्याशित कदम है, क्योंकि शिवसेना प्रमुख जो पहले फडणवीस के तहत उपमुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार नहीं थे, अब उन्होंने यह भूमिका स्वीकार कर ली है. वहीं, सूत्रों के अनुसार, भाजपा के देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार हैं. शिंदे, फडणवीस और एनसीपी नेता अजीत पवार 5 दिसंबर को मुंबई में होने वाली एक भव्य शपथ ग्रहण समारोह में शपथ लेंगे.