Kala Jatheri Gang – दिल्ली पुलिस ने तोड़ी काला जठेड़ी गैंग की कमर, 3 खास शूटर गिरफ्तार, मास्टरमाइंड से टूटा लिंक – Delhi Police arrests three associates of Kala Jatheri gang involved in extortion bids in the national capital opnm2

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

दिल्ली पुलिस ने काला जठेड़ी गैंग के तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया है. ये गुर्गे गैंग के आकाओं के इशारे पर जबरन वसूली के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विभिन्न प्रॉपर्टी डीलरों के दफ्तरों के बाहर गोलीबारी करते थे. आरोपियों की पहचान रोहित लाठेर (31), रितिक लाठेर (19) और जुगेश उर्फ ​​योगी (25) के रूप में हुई है. इनमें रोहित का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है, लेकिन रितिक और योगी कई वारदात में शामिल रहे हैं.

पुलिस उपायुक्त (द्वारका) अंकित कुमार सिंह ने बताया कि जांच से पता चला है कि काला जठेड़ी का संचालन अमन लाठेर उर्फ ​​जॉनी कर रहा है, जो इस वक्त अमेरिका में बैठा हुआ है. साल 2023 में अमन डंकी रूट के ज़रिए अमेरिका पहुंचा था. वो काला जठेड़ी गैंग की ओर से जबरन वसूली के लिए जॉनी नाम का इस्तेमाल करता है. अमेरिका पहुंचने के बाद उसकी मुलाकात गैंगस्टर गोल्डी बरार से हुई थी.

गोल्डी बराड़ कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का बहुत करीबी है. डीसीपी ने बताया कि ये ऑपरेशन 25 नवंबर को शुरू किया था. पुलिस ने द्वारका में योगी को 2 पिस्तौल, 11 जिंदा कारतूस और चोरी की एक बाइक के साथ पकड़ा. वो यूपी, गुजरात और महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले सहित कई राज्यों में रहकर लगातार पुलिस की नजरों से बचा हुआ था. उससे मिली सूचना के बाद रोहित और रितिक की तलाश शुरू की गई.

इसके लिए पुलिस की कई टीमें बनाई गईं. बीटेक ग्रेजुएट रोहित लाठेर ने सिंडिकेट में अहम भूमिका निभाई है. वो गैंग के सदस्यों को हथियार और आश्रय सहित रसद और वित्तीय सहायता प्रदान करता था. रितिक की भी गैंग के संचालन में अहम भूमिका रही है. दोनों को हरियाणा में उनके पैतृक गांव से गिरफ्तार किया गया. इन तीनों से पूछताछ में द्वारका इलाके में हुई कई हाई प्रोफाइल जबरन वसूली के मामलों का खुलासा हुआ है. 

इनमें एक मामले में जठेड़ी गैंग के सदस्यों ने 31 मई को मोहन गार्डन में एक बिल्डर के दफ्तर पर गोलीबारी की थी. इस दौरान इन लोगों ने “जॉनी भाई” और “काला जठेड़ी” के नाम वाली पर्ची छोड़ी थी. हमलावरों को बाद में दिल्ली पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया था. इसी इलाके में 2 सितंबर को एक अन्य बिल्डर के साथ भी ऐसी ही घटना हुई थी. इन घटनाओं ने हाई प्रोफाइल लोगों से पैसे ऐंठने की बात का खुलासा हुआ था.

crime

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस गिरोह के संचालन के लिए अमन लाठेर सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता है. वो इंटरनेट कॉल के जरिए अपने गुर्गों को निर्देशित करता है. इस तरह बिना सुराग छोड़े इस गैंग के लोग अपने काम को अंजाम देते हैं. अमन हथियारों की खरीद और परिवहन सहित रसद का समन्वय भी करता है. उसने अपने सहयोगियों को जाली दस्तावेजों के जरिए अमेरिका आने का वादा भी किया था.

बताते चलें कि हरियाणा का कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी इस वक्त दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है. उसने इसी साल लेडी डॉन अनुराधा चौधरी उर्फ मैंडम मिंज से शादी की थी. इसके लिए उसने कोर्ट से बाकयदा शादी की अनुमति भी मांगी थी. उसकी शादी दिल्ली के द्वारका इलाके में स्थित एक बैंक्वेट हॉल में सपन्न हुई थी. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था. पूरा इलाका अभेद्य किले में तब्दील था.

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *