Jailer 2 Announcement: ‘जेलर 2’ में धुआंधार एक्शन करेंगे रजनीकांत, टीजर से किया ऐलान – Jailer 2 Announcement teaser rajinikanth set to be back with a bang Nelson Anirudh tmovp

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत एक बार फिर जबरदस्त एक्शन अवतार में वापसी कर रहे हैं. उनकी सुपरहिट फिल्म ‘जेलर’ का सीक्वल आने वाला है. मकर संक्रांति के मौके पर मेकर्स ने ‘जेलर 2’ की अनाउंसमेंट की. मेकर्स ने फिल्म से पहला टीजर जारी कर दिया है, जिसमें रजनीकांत की झलक आप देख सकते हैं. फिल्म का टीजर बता रहा है कि एक बार फिर रजनीकांत दर्शकों का दिल खुश करने वाले हैं.

जेलर 2 लेकर आ रहे रजनीकांत

टीजर की शुरुआत ‘जेलर 2’ के डायरेक्टर नेल्सन और म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध के एक घर में बैठकर बात करने से होती है. दोनों रीलैक्स करते हुए एक नई स्क्रिप्ट पर चर्चा करते नजर आते हैं. इस बीच दोनों के आराम और बातों में खलल डालते हुए लोगों घर के अंदर घुस आते हैं. अनिरुद्ध और नेल्सन के चारों तरफ तोड़फोड़, गोलीबारी और शोर होने लगता है. दोनों अपनी जान बचाने के लिए कोने में छुप जाते हैं. इसके बाद रजनीकांत की एंट्री होती है, जो गुंडों को मारने के लिए उनके पीछे आए हैं.

‘जेलर 2’ के टीजर में रजनीकांत खून से लथपथ सफेद शर्ट पहने हुए नजर आ हैं. उनके एक हाथ में बंदूक और दूसरे हाथ में तलवार है. आंखों में गुस्सा लिए वे नेल्सन और अनिरुद्ध से गुंडों के बारे में पूछते हैं. दोनों उन्हें इशारों में बताते हैं कि बाकी लोग कहां हैं. इसके बाद रजनीकांत, नेल्सन और अनिरुद्ध के घर को ही बम से उड़ा देते हैं होते हैं. आगे उनका सामना गुंडों की पूरी फौज से होता है, जो सुपरस्टार को मारने आए हैं. टीजर से पता चल रहा है कि ‘जेलर 2’ एक्शन के साथ-साथ खूब-खराब और मारधाड़ से भरी होने वाली है.

‘जेलर 2’, साल 2023 की आई रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ का सीक्वल है. इसमें रजनीकांत का शानदार अवतार लोगों को खूब पसंद आया था. ये रजनीकांत के करियर की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी. तमिल सिनेमा के इतिहास में ‘जेलर’ सबसे सफल फिल्मों में से एक है और अब मेकर्स को ‘जेलर 2’ से भी काफी उम्मीदें हैं. फिलहाल पिक्चर की रिलीज डेट का ऐलान नहीं हुआ है.

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *