J-K Assembly Polls: जम्मू कश्मीर में आज आखिरी चरण की वोटिंग… 7 जिलों की 40 सीटों पर मतदान – Jammu and Kashmir Assembly Elections Voting in 40 seats in last phase 415 candidates will be captured in EVMs ntc

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए एक अक्टूबर को मतदान होगा. अंतिम फेज में 40 विधानसभा सीटों पर 39.18 लाख से ज्यादा मतदाता 5,060 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें जम्मू की 24 और कश्मीर घाटी की 16 विधानसभा सीटें शामिल हैं.

अधिकारियों ने कहा कि विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण की पूर्व शाम पर सोमवार को जम्मू-कश्मीर के सात जिलों में 20,000 से अधिक मतदान कर्मचारी तैनात किए गए हैं.

जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) आनंद जैन ने कहा कि “टेरर फ्री और शांतिपूर्ण” मतदान सुनिश्चित करने के लिए चुनाव वाले इलाकों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हजारों चुनाव कर्मचारी चुनाव सामग्री के साथ आज सुबह अपने-अपने जिला मुख्यालयों से निकल गए और आज शाम तक अपने निर्धारित मतदान केंद्रों पर अपनी ड्यूटी को संभाल लिया है.

जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पांडुरंग के पोल के अनुसार, जम्मू क्षेत्र के 24 और कश्मीर घाटी के 16 विधानसभा क्षेत्रों के 40 विधानसभा क्षेत्रों में 39.18 लाख से अधिक मतदाता अंतिम चरण में अपने चुनावी मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

जम्मू की इन सीटों पर होगी वोटिंग

जम्मू डिविजन में जम्मू जिले में सबसे ज्यादा 11 सेगमेंट्स (बिश्नाह-एससी, सुचेतगढ़-एससी, आरएस पुरा, जम्मू दक्षिण, बाहु, जम्मू पूर्व, नगरोटा, जम्मू पश्चिम, जम्मू उत्तर, अखनूर-एससी और छंब) हैं. कठुआ जिले में छह सीटें (बानी, बिलावर, बसोहली, जसरोटा, कठुआ-एससी और हीरानगर), उधमपुर जिले में चार (उधमपुर पश्चिम, उधमपुर पूर्व, चेन्नी और रामनगर-एससी) और सांबा में तीन (रामगढ़-एससी, सांबा और विजयपुर) हैं.

कश्मीर की इन सीटों पर होगी वोटिंग

इसी तरह कश्मीर डिविजन में 16 विधानसभा पर मतदान होगा, जिसमें कुपवाड़ा जिले की करनाह, त्रेघम, कुपवाड़ा, लोलाब, हंदवाड़ा और लंगेट. बारामूला जिले की सोपोर, रफियाबाद, उरी, बारामूला, गुलमर्ग, वागूरा-क्रीरी और पट्टन. साथ ही बांदीपोरा जिले की सोनावारी, बांदीपोरा, गुरेज़ ( एसटी) सीट शामिल है. उन्होंने यह भी बताया कि चुनाव वाले जिलों में कुल 5 हजार 60 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

उन्होंने कहा कि 50 मतदान केंद्र महिलाओं द्वारा प्रबंधित होंगे, जिन्हें पिंक मतदान केंद्र के रूप में जाना जाएगा, 43 मतदान केंद्र विशेष रूप से दिव्यांग जनों द्वारा संचालित होंगे और 40 मतदान केंद्र युवाओं द्वारा संचालित किए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि पर्यावरण संबंधी चिंताओं और 33 अद्वितीय मतदान केंद्रों के बारे में संदेश फैलाने के लिए 45 हरे मतदान केंद्र होंगे. सभी मतदान केंद्रों के परिसरों में 1.07 लाख से अधिक पौधे लगाए गए हैं. वहीं, इंटरनेशनल बॉर्डर और बॉर्डर के आस-पास रहने वाले लोगों के लिए 29 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

‘हर पोलिंग स्टेशन पर तैनात होंगे 4 कर्मचारी’

उन्होंने कहा, “इन विशेष मतदान केंद्रों के पीछे का उद्देश्य महिलाओं, दिव्यांग व्यक्तियों और पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं जैसे समाज के वर्गों के बीच जागरूकता फैलाना है ताकि वे आगे कर अपने राइट का इस्तेमाल करें. हर मतदान केंद्र पर पीठासीन अधिकारी सहित चार चुनाव कर्मचारी तैनात रहेंगे, तीसरे चरण के चुनाव के लिए 20,000 से ज्यादा मतदान कर्मचारियों को ड्यूटी पर तैनात किया जाएगा.

’39 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे वोट’

सीईओ ने कहा कि कुल 39,18,220 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे, जिनमें 20,09,033 पुरुष, 19,09,130 महिला, 57 थर्ड जेंडर के साथ-साथ 18 से 19 वर्ष की आयु के 1.94 लाख युवा मतदाता भी शामिल हैं. इस चरण में 35,860 दिव्यांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) और 85 वर्ष से अधिक आयु के 32,953 बुजुर्ग मतदाता भी मतदान करेंगे.

सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान

उन्होंने बताया कि मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा और उससे पहले मतदान केंद्रों पर पोलिंग एजेंटों की मौजूदगी में मॉक पोल होगा. यदि मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्र परिसर में कतार में खड़े हैं तो शाम 6 बजे के बाद भी मतदान जारी रहेगा. हर मतदान केंद्र पर पीने का पानी, बिजली, शौचालय, रैंप, फर्नीचर और बरामदा या शेड जैसी सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाएं (एएमएफ) उपलब्ध कराई जाएंगी. इसके अलावा जरूरतमंदों को व्हीलचेयर भी उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि बैलेट यूनिट में ब्रेल लिपि में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की एक सूची भी होगी.

उन्होंने कहा कि जहां भी जरूरत होगी, वरिष्ठ नागरिकों और विशेष रूप से दिव्यांगजनों के लिए अलग-अलग लाइनें होंगी, जिससे उन्हें जल्दी मतदान करने में सुविधा होगी.

अंतिम चरण में मतदान का मुख्य आकर्षण पश्चिमी पाकिस्तान से आए शरणार्थी, वाल्मीकि समाज और गोरखा समुदाय की हिस्सेदारी होगी, जिन्हें आर्टिकल 370 के खात्मे के बाद विधानसभा चुनाव में पहली बार वोट डालेंगे. इससे पहले उन्होंने ब्लॉक विकास परिषद और विकास परिषद के चुनाव में साल 2019 और 2020 में मतदान किया था.  

इन प्रमुख चेहरों की किस्मत EVM में होगी कैद

तीसरे चरण के लिए एक अक्टूबर को होने वाले मतदान में कई वीआईपी उम्मीदवारों की किस्मत मंगलवार को ईवीएम में कैद हो जाएगी. जिसमें नगरोटा से बीजेपी उम्मीदवार देवेंद्र सिंह राणा, आरएस पुरा से पूर्व मंत्री रमन भल्ला, उस्मान माजिद (बांदीपुरा), नजीर अहमद खान (गुरेज), ताज मोहिउद्दीन (उरी), बशारत बुखारी (वागूरा-क्रीरी), इमरान अंसारी (पट्टन), गुलाम हसन मीर (गुलमर्ग), चौधरी लाल सिंह (बसोहली), राजीव जसरोटिया (जसरोटा), मनोहर लाल शर्मा (बिलावर), शाम लाल शर्मा और अजय कुमार सधोत्रा (जम्मू उत्तर), मूला राम (मढ़), चंद्र प्रकाश गंगा और मंजीत सिंह (विजापुर), तारा चंद (छंब), इंजीनियर रशीद के भाई शेर खुर्शीद (लैंगेट), सज्जाद लोन (कुपवाड़ा), देव सिंह (चेनानी) के साथ-साथ कई अन्य फेमस चेहरे चुनावी मैदान में हैं.

ये प्रमुख दिग्गाज करेंगे मतदान

जानकारी के अनुसार,  मंगलवार को तीसरे चरण के होने वाले मतदान में प्रदेश के कई दिग्गज नेता अपने निर्वाचन क्षेत्र में वोट डालेंगे. देवेन्द्र सिंह राणा, गांधी नगर (बहु विधानसभा सीट) में अपना वोट डालेंगे, डॉ. जितेन्द्र सिंह (बहु विधानसभा सीट) त्रिकुटा नगर में अपना वोट डालेंगे,  गुलाम नबी आज़ाद, गांधी नगर (बहु विधानसभा सीट) में अपना वोट डालेंगे. कविन्द्र गुप्ता (जम्मू उत्तरी सीट) जानीपुर में अपना वोट डालेंगे. 

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए पहले दो चरण में मतदान हो चुका है. पहले चरण में 18 सितंबर को 61.38% मतदान हुआ था तो दूसरे चरण में 26 सितंबर को 57.31 प्रतिशत मतदान हुआ था. अगस्त 2019 में आर्टिकल 370 को निरस्त किए जाने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव हो रहे है, जिसके नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *