मुंबई में आयोजित इंडियन टेलीविजन एकेडमी (ITA) अवॉर्ड्स में इस साल भी आजतक और इंडिया टुडे का जलवा देखने को मिला. भारतीय टेलीविजन और OTT प्लेटफॉर्म्स की दुनिया के बेहतरीन चेहरों और शोज को सम्मानित करने वाले इस अवॉर्ड शो में आजतक ने एक बार फिर अपनी बादशाहत साबित की.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आजतक को ‘बेस्ट हिंदी न्यूज चैनल’ के खिताब से नवाजा. वहीं इंडिया टुडे ग्रुप के अंग्रेजी न्यूज चैनल इंडिया टुडे को ‘बेस्ट न्यूज चैनल इंग्लिश’ का अवॉर्ड मिला. यह खिताब सिर्फ एक चैनल को नहीं, बल्कि उस भरोसे को मिला है जो देश के करोड़ों दर्शक आजतक और इंडिया टुडे न्यूज चैनल पर करते हैं.
लगातार बेहतरीन पत्रकारिता, तीखे सवाल और बेबाक कवरेज के लिए मशहूर आजतक ने एकबार फिर दिखा दिया है कि दर्शकों का सबसे पसंदीदा चैनल न्यूज इंडस्ट्री में मजबूत पकड़ बनाकर खड़ा है.
इस मौके पर इंडिया टुडे ग्रुप की एग्जिक्यूटिव एडिटर इन चीफ और वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने कहा, ‘जैसे एक एथलीट के लिए ओलंपिक खेल सबसे ज्यादा जरूरी होते हैं, वैसे ही न्यूज चैनल्स के लिए चुनावी साल उनका सबसे महत्वपूर्ण साल होता है. ITA ने सभी चुनावी वर्षों में आजतक को अवॉर्ड दिया है. जब भी देश एक बड़ा फैसला लेता है, दर्शक हमारे साथ जुड़ जाते हैं. इस भरोसे और हौसले के लिए हम हमेशा से दर्शकों के आभारी हैं.’
अंजना ओम कश्यप को मिला बेस्ट एंकर का अवॉर्ड
आजतक की तेज-तर्रार एंकर एवं मैनेजिंग एडिटर अंजना ओम कश्यप को ‘हल्ला बोल’ के लिए ‘बेस्ट एंकर चैट शो’ का अवॉर्ड मिला. अंजना की धारदार एंकरिंग ने इस शो को दर्शकों के बीच लोकप्रिय बनाया और उन्हें इस प्रतिष्ठित सम्मान का हकदार बनाया.
स्वेता सिंह और अशोक सिंघल को मिला बेस्ट शो का अवॉर्ड
आजतक की पत्रकार स्वेता सिंह (मैनेजिंग एडिटर- आजतक प्रोग्रामिंग) और अशोक सिंघल ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से ‘बेस्ट शो टॉक/चैट’ कैटेगरी में जीत हासिल की. यह अवॉर्ड नितिन गडकरी के एक्सप्रेसवे वाले इंटरव्यू के लिए दिया गया, जिसने दर्शकों को न केवल जरूरी जानकारी दी बल्कि इंटरव्यू के एक अलग अंदाज से भी प्रभावित किया.
इंडिया टुडे का भी लहराया परचम
इंडिया टुडे ग्रुप के अंग्रेजी चैनल ‘इंडिया टुडे’ ने भी अपनी काबिलियत का परचम लहराया. इसे ‘बेस्ट न्यूज चैनल इंग्लिश’ का अवॉर्ड मिला. वहीं, इंडिया टुडे और आजतक के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल ने ‘जब वी मेट’ शो के लिए ‘बेस्ट एंकर टॉक/चैट शो’ का अवॉर्ड अपने नाम किया. साथ ही इंडिया टुडे के वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई को ‘बेस्ट शो – न्यूज/करंट अफेयर्स’ कैटेगरी में ‘इंडिया टुडे कॉन्क्लेव डिबेट’ के लिए सम्मानित किया गया.