Israel Iran Conflict Live Updates: ‘ईरान के हमले का जवाब देंगे, समय और जगह हम चुनेंगे’, अटैक के बाद इजरायल का बयान – Israel Iran Conflict Live Updates We respond Iran attack but we will choose time and place IDF statement after attack ntc

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Israel Iran Conflict Live Updates: ईरान ने इजरायल पर हमला बोल दिया है. ईरान की ओर से इजरायल पर करीब 180 मिसाइलें दागी गई हैं. इससे तनाव काफी बढ़ गया है. इजरायली सेना ने बताया कि ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया है. वहीं इजरायली डिफेंस फोर्स ने कहा कि हम ईरान के हमले का जवाब देंगे, हमारा प्लान तैयार है, लेकिन समय और जगह हम चुनेंगे. इजरायल पर इरानी हमले से जुड़े अपडेट aajtak.in पर पढ़ें.

1:38 AM (9 सेकंड पहले)

‘ईरान का हमला गंभीर और खतरनाक, अंजाम भुगतना होगा’, हमले के बाद बोले IDF प्रवक्ता 

Posted by :- Hemant Pathak

इजरायली डिफेंस फोर्स के प्रवक्ता ने कहा कि हम इजरायल सरकार के निर्देशानुसार जहां भी, जब भी और जिस तरह से चाहें, जवाब देंगे. ईरान का हमला काफी खतरनाक है, उन्हें इसके अंजाम भुगतने होंगे.

1:08 AM (29 मिनट पहले)

जॉर्डन ने हवाई यातायात अस्थायी रूप से बंद किया

Posted by :- Hemant Pathak

जॉर्डन ने मंगलवार को पड़ोसी इजरायल पर ईरानी बैलिस्टिक मिसाइलों के हमले के बाद हवाई यातायात को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया, इस बात की जानकारी जॉर्डन की राज्य समाचार एजेंसी ने दी है.

 

1:05 AM (32 मिनट पहले)

इजरायल पर अटैक के बाद सुरक्षित जगह पहुंचे ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई 

Posted by :- Hemant Pathak

ईरान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि इजरायल पर मिसाइल दागे जाने के बाद ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई सुरक्षित स्थान पर हैं.

 

1:04 AM (34 मिनट पहले)

बाइडेन ने अमेरिकी सेना को दिए इजरायल की मदद के निर्देश

Posted by :- Hemant Pathak

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिकी सेना को ईरानी मिसाइलों को तबाह करने में इजरायल की मदद करने का निर्देश दिया है. एनएससी के प्रवक्ता सीन सेवेट ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस व्हाइट हाउस के सिचुएशन रूम से हमले की निगरानी कर रहे हैं और लगातार ताजा अपडेट ले रहे हैं. 

1:01 AM (36 मिनट पहले)

इजरायल के वेस्ट बैंक पर मिसाइलों की बौछार, VIDEO

Posted by :- Hemant Pathak

ईरान द्वारा इजरायल पर हमला करने के दौरान इजरायल के वेस्ट बैंक हेब्रोन पर मिसाइलों की बौछार देखी गई. 

 

 

12:58 AM (39 मिनट पहले)

ईरान ने इजरायल पर बोला बड़ा हमला, 100 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं

Posted by :- Hemant Pathak

 

12:57 AM (40 मिनट पहले)

ईरान के हमले के बाद शेल्टर में पहुंचे इजरायल के लोग

Posted by :- Hemant Pathak

ईरान द्वारा इजरायल पर मिसाइलों की बौछार करने से कुछ समय पहले इजरायल में सायरन बजने लगे. इसके बाद लोगों को शेल्टर में जाने के लिए कहा गया. (फोटो: रॉयटर्स)

 

 

12:54 AM (44 मिनट पहले)

ईरान की 180 मिसाइलों को नष्ट कियाः इजराइल 

Posted by :- Hemant Pathak

इजरायली रक्षा बलों ने कहा कि हमने आज शाम ईरान द्वारा इजराइल पर दागी गई 180 बैलिस्टिक मिसाइलों को नष्ट कर दिया है.

 

12:52 AM (45 मिनट पहले)

ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई ने दिया मिसाइल दागने का आदेश

Posted by :- Hemant Pathak

ईरान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया कि इजरायल पर मिसाइल दागने का आदेश ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने दिया है.

12:51 AM (46 मिनट पहले)

ईरान के मिसाइल हमले का जवाब देंगेः इजरायल

Posted by :- Hemant Pathak

इजरायली डिफेंस फोर्स के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हैगरी ने कहा कि इजराइल देश पर ईरानी मिसाइल हमले का जवाब देगा. उन्होंने कहा कि हम आक्रमण को लेकर पूरी तरह सतर्क हैं, हम इजराइल के नागरिकों की रक्षा करेंगे. इस मिसाइल अटैक के परिणाम ईरान को भुगतने होंगे. हमारे पास प्लान तैयार है लेकिन हमला कब करना है इसके लिए समय और जगह हम चुनेंगे. 

 

12:47 AM (50 मिनट पहले)

‘इजरायल पर अटैक करने से पहले अमेरिका को नहीं बताया’, ईरान ने UN से कहा 

Posted by :- Hemant Pathak

न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में ईरान के राजदूत ने कहा कि ईरान ने मंगलवार को इजरायल पर अपने हमले की पूर्व सूचना अमेरिका को नहीं दी थी. ईरानी राजदूत ने एक बयान में कहा कि हमारे जवाब से पहले अमेरिका को कोई सूचना नहीं दी गई थी, हालांकि बाद में एक गंभीर चेतावनी जारी की गई थी.

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *