Iran-Israel जंग से दुनिया में हड़कंप, किसी ने बदला रूट… तो किसी ने रद्द कर दीं उड़ानें – Iran Vs Israel Airlines extend flight suspensions to Israel Lebanon as Mideast tensions soar after missile attack tutc

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

ईरान और इजराइल में तनाव (Iran-Israel Conflict) बढ़ने का असर दुनियाभर में दिखता नजर आ रहा है. इस बीच विमानन क्षेत्र (Aviation Sector) पर भी गहरा असर पड़ा है. मिडिल ईस्ट में जंग के बीच कई दिग्गज एयरलाइंस कंपनियों ने अपने रास्ता बदल लिया है या फिर सस्पेंड फ्लाइट्स की डेडलाइन को आगे बढ़ा दिया है. पहले इजराइल-फिलिस्तीन, फिर इजराइल और हिजबुल्लाह और अब इजराइल और ईरान के बीच संघर्ष ने लुफ्थांसा से लेकर अमीरात तक की उड़ानों को प्रभावित किया है. एअर इंडिया (Air India) ने भी दोनों देशों के बीच बढ़ते संघर्ष पर चिंता जाहिर की है. 

मिसाइल अटैक से मिडिल ईस्ट की बढ़ी टेंशन 
सबसे पहले बता दें कि इजराइल और ईरान युद्ध की कगार पर खड़े हैं. मंगलवार को Iran की ओर से Israel पर किए गए ताबड़तोड़ मिसाइल हमलों (Iran Missile Attack) के बाद पहले से ही अस्थिर मिडिल ईस्ट में टेंशन बढ़ा दी है, इजराइल ने जबर्दस्त पलटवार की चेतावनी दी है. इस बीच कई एयरलाइनों ने इजराइल और लेबनान के लिए अपनी उड़ानों (Israel-Lebanon Flights) के निलंबन को आगे बढ़ा दिया है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, लुफ्थांसा, केएलएम, अमीरात और स्विस एयरलाइंस समेत टॉप एयरलाइनों ने इजराइल, ईरान और लेबनान के लिए अपनी उड़ानों के निलंबन की घोषणा की है. 

इस एयरलाइंस ने साल के अंक तक उड़ानें टालीं
Israel पहले से ही गाजा और लेबनान पर हमले जारी रखे हुए हैं और ईरान के हमले के बाद हालात और भी तनावपूर्ण हो गए हैं. युद्ध बढ़ने की आशंका के चलते डच एयरलाइन केएलएम (Dutch Airline KLM) ने कहा है कि कंपनी ने क्षेत्र की नाजुक स्थिति को देखते हुए इस साल के अंत तक तेल अवीव के लिए अपनी सभी उड़ानें सस्पेंड कर दी हैं. रिपोर्ट में एयरलाइंस के प्रवक्ता एल्विरा वैन डेर विस के हवाले से ये जानकारी दी गई है. बता दें कि अगस्त में केएलएम एयरलाइंस ने ऐलान किया था कि इजराइल के लिए सभी उड़ानें 26 अक्टूबर तक निलंबित की गई हैं, लेकिन अब इस डेडलाइन को बढ़ा दिया गया है. 

किसी ने रूट बदला, तो किसी ने निलंबन बढ़ाया
ईरान-इजराइल युद्ध से प्रभावित अन्य एयरलाइंस की बात करें, तो जर्मन एयरलाइन लुफ्थांसा (Lufthansa) ने कहा कि वह 30 नवंबर तक बेरूत, 31 अक्टूबर तक तेल अवीव और 14 अक्टूबर तक तेहरान के लिए उड़ानें निलंबित कर रही है. इससे पहले Dubai की अमीरात एयरलाइंस ने गुरुवार की इराक, ईरान और जॉर्डन की उड़ानें कैंसिल की हैं और बेरूत की उड़ानों का निलंबन 8 अक्टूबर तक बढ़ाया है. Kuwait Airways ने कुछ रूट्स को चेंज किया है, डेस्टिनेशन टाइमिंग पर असर पड़ा है. एयरलाइन ने कहा है कि यह जरूरी सुरक्षा उपायों के तहत किया गया फैसला है. ईरान एयर, इराकी एयरवेज, बहरीन स्थित गल्फ एयर और दोहा स्थित कतर एयरवेज ने भी अगली सूचना तक बेरूत के लिए सभी उड़ानें निलंबित कर दी हैं. 

  • Air Arabia ने बेरूत के लिए अपनी बेरूत के लिए सभी उड़ानें सस्पेंड कर दी हैं.
  • Flydubai ने अपनी दुबई-बेरूत उड़ान को 7 अक्टूबर तक के लिए रद्द कर दिया है. 
  • Egyptair की सभी उड़ानें मिडिल ईस्ट में तनाव के चलते अनिश्चित काल के लिए निलंबित हैं.
  • Royal Jordanian ने मौजूदा स्थिति के बीच लेबनान की राजधानी के लिए उड़ानें निलंबित की हैं.
  • ITA Airways इटली ने तेल अवीव की उड़ानों के निलंबन को 31 अक्टूबर तक बढ़ा दिया है.
  • British Airways ने तेल अवीव की उड़ानों को 7 अक्टूबर तक रद्द कर दिया है.
  • Air France ने भी घोषणा की कि उसकी पेरिस-तेल अवीव और पेरिस-बेरूत उड़ानें 8 अक्टूबर तक रद्द हैं. 
  • PIA या पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ने स्थिति स्पष्ट होने तक ईरानी हवाई क्षेत्र के यूज से सभी उड़ानों को रोका है.
     

Air India ने भी जताई चिंता  
तमाम देशों की बड़ी एयरलाइंस के इन कदमों से ये समझना मुश्किल नहीं है कि हालात किस सदर तनावपूर्ण बने हुए हैं. इस बीत भारत की एअर इंडिया (Air India) ने कहा कि हम मिडिल ईस्ट में जारी संघर्ष पर बारीकी से निगाह रखे हुए हैं और सुरक्षा जोखिमों का मूल्यांकन जारी है. कंपनी ने कहा है कि चाहे वह Middle East हो या फिर रूट नेटवर्क के अन्य हिस्से सुरक्षा के लिए जरूरी एडजस्टमेंट किया जाएगा. 

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *