India Today Conclave 2024: इंडिया टुडे कॉन्क्लेव का आज दूसरा दिन, राजनीति, खेल और कला जगत के दिग्गज करेंगे शिरकत – second day of India Today Conclave 2024 politics sports entertainment celebrities to participate ntc

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

महाराष्ट्र में चुनावी हलचल के बीच मुंबई के ताज लैंड्स एंड (होटल) में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव (India Today Conclave 2024) चल रहा है. पहले दिन राजनीति से लेकर फिल्म और बिजनेस इंडस्ट्री के तमाम दिग्गजों के शिरकत करने के बाद आज कॉन्क्लेव का दूसरा दिन है. आज इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में राजनीति, खेल, कला और अलग-अलग क्षेत्रों के कई बड़े नाम शिरकत करेंगे.

दूसरे दिन का कार्यक्रम (26 सितंबर)

> 10.30 AM – 11 AM
माइंड रीसेट: अस्त-व्यस्त दुनिया में शांति का विकास
– श्री एम, आध्यात्मिक शिक्षक, समाज सुधारक, शिक्षाविद्, लेखक

> 11 AM – 11.30 AM
नए भारत के लिए कांग्रेस का खाका
– पी. चिदंबरम, पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री, संसद सदस्य, राज्य सभा

> 11.30 AM – 12.15 PM
रैग्लिंग बुल: बाजार के अच्छे दिन कितने दिन तक रहेंगे?
– नवनीत मुनोत, एमडी और सीईओ, एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी; चेयरमैन, AMFI
– मनीष चोखानी, निदेशक, एनाम सिक्योरिटीज
– राधिका गुप्ता, एमडी और सीईओ, एडलवाइस म्यूचुअल फंड

> 12.15 PM – 12.45 PM
इच्छा को साकार करना: विशिष्टता को पुनर्परिभाषित करना
– पुनीत छतवाल, एमडी और सीईओ, इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड

> 12.45 PM – 1.15 PM
एक राष्ट्र, एक चुनाव: लोकतंत्र को एकीकृत करना या कमजोर?
– जगदीप एस. छोकर, संस्थापक एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स
– अमिताभ तिवारी, राजनीतिक विश्लेषक
– हितेश जैन, भाजपा नेता एवं अधिवक्ता
– चरण सिंह सपरा, कांग्रेस नेता

> 1.15 PM — 2 PM: लंच

> 2 PM – 2.30 PM
महाराष्ट्र 2047 AD
– देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम, महाराष्ट्र

> 2.30 PM – 3 PM
विरासत से परे: न्यायपूर्ण और समान भारत के लिए Gen Z
-नव्या नवेली नंदा, उद्यमी, महिला अधिकार कार्यकर्ता, पॉडकास्टर

> 3 PM – 3.30 PM
चुनाव जीतने की कला और विज्ञान
– नरेश अरोड़ा, सह-संस्थापक, डिजाइन बॉक्स्ड
– रॉबिन शर्मा, संस्थापक निदेशक, शोटाइम कंसल्टिंग
– ऋषि राज सिंह, सह-संस्थापक और निदेशक, I-PAC

> 3.30 PM – 4 PM
संसदीय शासन की कसौटी: सभी को नियंत्रित करना, विपक्ष को काबू में करना
– किरेन रिजिजू, केंद्रीय संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री

> 4 PM – 4.30 PM
AI इनोवेशन को फिर से परिभाषित करना: द इंडियन एज
– सौरभ कुमार साहू, प्रबंध निदेशक और लीड – इंडिया बिजनेस, एक्सेंचर
– सवि सोइन, अध्यक्ष, क्वालकॉम इंडिया
– इरीना घोष, प्रबंध निदेशक, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया और दक्षिण एशिया

> 4.30 PM – 5 PM
महिलाओं के लिए सुरक्षित वर्कप्लेस बनाना
– मीरान चड्ढा बोरवणकर, पुणे के पूर्व पुलिस आयुक्त और मुंबई क्राइम ब्रांच की चीफ
– प्रभा चंद्रा, मनोचिकित्सा की सीनियर प्रोफेसर और राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और तंत्रिका विज्ञान संस्थान में व्यवहार विज्ञान की डीन
– मिहिरा सूद, सुप्रीम कोर्ट की वकील, महिला अधिकार विशेषज्ञ
– रितुपर्णा चक्रवर्ती, टीमलीज की सह-संस्थापक और स्वतंत्र बोर्ड में निदेशक

> 5 PM – 5.30 PM
भारतीय शास्त्रीय संगीत की वैश्विक ध्वनियां
– राकेश चौरसिया, बांसुरी वादक और ग्रैमी पुरस्कार विजेता

> 5.30 PM – 6 PM
विरासत और नेतृत्व: क्षेत्रीय पहचान को राष्ट्रीय महत्वाकांक्षाओं के साथ संतुलित करना
– गौरव गोगोई, उपनेता, कांग्रेस संसदीय दल, लोक सभा

> 6 PM — 6.30 PM
चाय और कॉफी ब्रेक

> 6.30 PM – 7 PM
ग्रीन हाइवे को बढ़ावा देना: आगे की राह
– नितिन गडकरी, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री

> 7 PM – 7.45 PM
जीतने की आदत: ओलंपिक चैंपियन कैसे बनें
– मनु भाकर, ओलंपिक कांस्य पदक विजेता
– जसपाल राणा, एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता और पिस्टल कोच

> 7.45 PM – 8 PM
धन्यवाद प्रस्ताव
– कली पुरी, एग्जिक्यूटिव एडिटर और वाइस चेयरपर्सन, इंडिया टुडे ग्रुप

> 8 pm – 8.45 PM
मुख्यधारा से अलग
– सैफ अली खान, अभिनेता

> 8.45 PM
कॉकटेल और डिनर

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *