IND-W vs IRE-W: स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास… पहले वनडे में टीम इंडिया की दमदार जीत, आयरलैंड पस्त – india vs ireland 1st women odi scorecard and highlights smriti mandhana createst history fastest indian to get four thousand runs in women odi pratika rawal tspoa

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की वूमेन्स वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 10 जनवरी (शुक्रवार) को खेला गया. राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने छह विकेट से जीत हासिल की. भारत को जीत के लिए 239 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 34.3 ओवर्स में ही हासिल कर लिया. अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला 12 जनवरी (रविवार) को इसी मैदान पर खेला जाएगा.

प्रतिका की जबरदस्त पारी, स्मृति ने रचा इतिहास

भारत की ओर से ओपनर प्रतिका रावल ने सबसे ज्यादा 96 गेंदों पर 89 रनों की पारी खेली. इस दौरान प्रतिका ने 10 चौके के अलावा एक सिक्स लगाया. प्रतिका प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं. तेजल हसब्निस भी 46 गेंदों पर 53 रन बनाकर नॉटआउट रहीं, जिसमें 9 चौके शामिल थे. जबकि कप्तान स्मृति मंधाना ने भी 29 गेंदों का सामना करते हुए 41 रन बनाए. मंधाना ने अपनी पारी में 6 चौके के अलावा एक सिक्स जड़ा.  आयरलैंड के लिए हैरी मैगुइरे ने सबसे ज्यादा तीन खिलाड़ियों को आउट किया.

स्मृति मंधाना ने 41 रनों की पारी के दौरान वूमेन्स ओडीआई में अपने 4000 रन भी पूरे कर लिए. वह यह उपलब्धि हासिल करने वाली दूसरी भारतीय बल्लेबाज हैं. इससे पहले मिताली राज ही ऐसा कर सकी थीं. स्मृति ने अपनी 95वीं वनडे पारी में यह मुकाम हासिल किया. वह सबसे तेज चार हजार रन पूरा करने के मामले में मिताली से आगे निकल गईं. कुल मिलाकर स्मृति वूमेन्स ओडीआई में सबसे तेज 4 हजार रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं.

वूमेन्स ओडीआई में सबसे तेज 4 हजार रन
बेलिंडा क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया)- 86 पारी
मेग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया)- 89 पारी
स्मृति मंधाना (भारत)- 95 पारी
लौरा वोलवार्ड (साउथ अफ्रीका)- 96 पारी
केरेन रोल्टन (ऑस्ट्रेलिया)-103 पारी

शतक से चूकीं आयरिश कप्तान

इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने सात विकेट पर 238 रन बनाए. आयरलैंड की टीम एक समय 14वें ओवर में 56 रन पर चार विकेट गंवाकर मुश्किल में थी. फिर गैबी लुईस और लियाह पॉल के बीच पांचवें विकेट के लिए हुई 117 रनों की साझेदारी से आयरिश टीम अच्छा स्कोर बनाने में कामयाब रही. तीन कैच छूटने और मिसफील्ड्स का फायदा उठाते हुए लुईस और लियाह की जोड़ी ने भारत के खिलाफ आयरिश टीम की पहली शतकीय साझेदारी बनाई.

कप्तान गैबी लुईस ने 129 गेंदों पर 92 रन बनाए, जिसमें 15 चौके शामिल रहे. जबकि लियाह पॉल ने 7 चौकों की मदद से 73 गेंदों पर 59 रनों का योगदान दिया. अर्लीन केली (28) और कोल्टर रीली (15) भी दोहरे अंकों में पहुंचने में कामयाब रहीं. भारत की ओर से स्पिनर प्रिया मिश्रा ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए. डेब्यू वनडे मैच खेलने उतरीं सयाली सतघरे, तितास साधु और दीप्ति शर्मा को भी एक-एक विकेट मिला.     

भारतीय महिला टीम की प्लेइंग-11: स्मृति मंधाना (कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, तेजल हसब्निस, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, सयाली सतघरे, साइमा ठाकोर, प्रिया मिश्रा, तितास साधु.

आयरलैंड महिला टीम की प्लेइंग-11: सारा फोर्ब्स, गैबी लुईस (कप्तान), उना रेमंड होई, ओर्ला प्रेंडरगास्ट, लौरा डेलानी, लियाह पॉल, कोल्टर रीली (विकेटकीपर), अरलीन केली, जॉर्जिना डेम्पसी, फ्रेया सार्जेंट, ऐमी मैगुइरे.

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *