IND Vs BAN T20 Squad: शाकिब अल हसन OUT, मेहदी हसन मिराज IN… भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बांग्लादेशी टीम का ऐलान – bangladesh t20i squad announced for india series mehidy hasan miraz recalled IND vs BAN t20 series tspo

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

India Vs Bangladesh T20 Squad: बांग्लादेश क्रिकेट टीम इन दिनों भारत दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला कानपुर में खेला जा रहा है. इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसके लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है.

नजमुल हुसैन शांतो की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम चुनी गई है. इसमें स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को बाहर किया गया है. इसका कारण उनका संन्यास है. शाकिब ने पिछले दिनों कहा था कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के साथ उनका इस फॉर्मेट से संन्यास हो गया.

एक साल से बाहर चल रहे खिलाड़ियों की एंट्री

बांग्लादेशी बोर्ड ने भारतीय टीम के खिलाफ इस टी20 सीरीज के लिए तीन ऐसे खिलाड़ियों को स्क्वॉड में जगह दी है, जो पिछले एक साल से टी20 टीम से बाहर चल रहे थे. यह तीनों प्लेयर मेहदी हसन मिराज, परवेज हुसैन इमोन और रकीबुल हसन हैं.

मेहदी आखिरी बार बांग्लादेश के लिए टी20 इंटरनेशनल में जुलाई 2023 में खेले थे. इसके बाद से वे बाहर हो गए. वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने वाली बांग्लादेश टीम से सौम्य सरकार बाहर कर दिए गए.

टी20 सीरीज के लिए भारत-बांग्लादेश के स्क्वॉड:

बांग्लादेश टीम: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, महमूदुल्लाह, लिटन दास, जाकिर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशद हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब और रकीबुल हसन.

भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और मयंक यादव.

भारत-बांग्लादेश टी20 सीरीज का शेड्यूल

पहला टी20- ग्वालियर- 6 अक्टूबर
दूसरा टी20- दिल्ली- 9 अक्टूबर
तीसरा टी20- हैदराबाद- 12 अक्टूबर
(तीनों टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होंगे)

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *