IND vs AUS Test Series – IND vs AUS Test Series: एडिलेड टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका… जोश हेजलवुड बाहर, इन 2 ‘अनजान’ खिलाड़ियों की एंट्री – india vs australia test series josh hazlewood rule out from adelaid test due to side injury Sean Abbott and Brendan Doggett added to the squad tspo

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच में 295 रनों से ऐतिहासिक जीत हासिल की थी. ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भारतीय टीम की टेस्ट क्रिकेट में यह सबसे बड़ी जीत रही. इस धांसू जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की लीड ले थी. अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. एडिलेड टेस्ट पिंक बॉल से खेला जाना है, जिसके लिए दोनों टीमें तैयारियों में जुटी हैं.

AUS टीम में 2 नए खिलाड़ियों की एंट्री, हेजलवुड बाहर

हालांकि दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड साइ़ड स्ट्रेन के चलते एडिलेड टेस्ट से बाहर हो गए हैं. हेजलवुड ने पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने पहली पारी में 29 रन देकर 4 विकेट लिए थे, जिसके चलते भारत 150 रन पर आउट हो गया था. फिर दूसरी पारी में उन्होंने 1 विकेट हासिल किया था. पिछली बार जब भारत ने एडिलेड में मुकाबला खेला था, तब भी हेजलवुड ने गदर काटा था और 8 रन देकर 5 विकेट लिए थे.

जोश हेजलवुड की जगह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने दो अनकैप्ड तेज गेंदबाजों सीन एबॉट और ब्रैंडन डोगेट को एडिलेड टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल किया है. डॉगेट और सीन एबॉट ने अब तक अपना टेस्ट डेब्यू नहीं किया है. वैसे एबॉट जरूर ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 वनडे और 20 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उनके नाम पर कुल 55 विकेट दर्ज हैं.

देखा जाए तो जोश हेजलवुड के स्थान पर प्लेइंग-11 में तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड का आना लगभग तय है, जिन्हें पर्थ टेस्ट में मौका नहीं मिला था. बोलैंड ने आखिरी बार जुलाई 2023 में हेडिंग्ले में टेस्ट मैच खेला था. अगर बोलैंड को प्लेइंग-11 में चुना जाता है तो यह एडिलेड में उनका दूसरा टेस्ट मैच होगा. इससे पहले उन्होंने 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैदान पर टेस्ट मैच खेला था.

शुभमन गिल हुए पूरी तरह फिट

उधर भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर ये है कि स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने प्रैक्टिस शुरु कर दी है, जो पर्थ टेस्ट से बाहर रहे थे. शुभमन को पर्थ टेस्ट से पहले भारत-ए के खिलाफ प्रैक्टिस मैच के दौरान बाएं अंगूठे में चोट लग गई थी. अब पूरी उम्मीद है कि शुभमन दूसरे टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. शुभन यदि दूसरे टेस्ट में खेलते हैं, तो केएल राहुल को लोअर मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करनी होगी. राहुल ने पर्थ टेस्ट में ओपनिंग की थी, मगर रोहित शर्मा की वापसी के बाद अब ओपनिंग स्लॉट उनके लिए उपलब्ध नहीं है.

दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर, ब्रैंडन डोगेट, सीन एबॉट.

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, देवदत्त पडिक्कल.

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा (नवंबर 2024 – जनवरी 2025)
22-26 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ
6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *