ICC T20I Team Of The Year 2024: रोहित शर्मा बने ICC की टी20 टीम के कप्तान, जसप्रीत बुमराह समेत इन खिलाड़ियों की भी टीम में एंट्री – rohit sharma appointed captain of icc t20i team of the year 2024 jasprit bumrah arshdeep singh hardik pandya also in the xi tspoa

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मेन्स टी20 टीम ऑफ द ईयर 2024 का ऐलान कर दिया है. इस टीम का कप्तान रोहित शर्मा को बनाया गया है. रोहित की कप्तानी में ही भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीता था. हालांकि टी20 वर्ल्ड कप की समाप्ति के तुरंत बाद रोहित ने टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया था.

टीम में भारत के कुल 4 खिलाड़ी शामिल

आईसीसी की इस टी20 टीम में भारत के सबसे ज्यादा चार खिलाड़ियों को शामिल किया है. इसमें रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या का नाम शामिल है. ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, पाकिस्तान, जिम्बाब्वे, श्रीलंका, अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के एक-एक खिलाड़ी को भी इस टीम में जगह मिली है.

रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन अर्धशतक लगाए थे. इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 92 रनों की आक्रामक पारी भी खेली थी. अपनी बल्लेबाजी के अलावा रोहित ने कप्तानी में जलवा बिखेरा और भारतीय टीम को चैम्पियन बनाने में अहम रोल निभाया. रोहित ने पिछले साल 11 टी20 मैचों में 42.00 की औसत से 378 रन बनाए.

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की बात करें तो उन्होंने पिछले साल टी20 इंटरनेशनल में गेंद और बल्ले से अपनी छाप छोड़ी. हार्दिक ने साल 2024 में भारत के लिए 17 टी20 मैचों में 352 रन बनाने के अलावा 16 विकेट लिए. उन्होंने भारतीय टीम के वर्ल्ड चैम्पियन बनने में अहम भूमिका निभाई. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक ने 144 रन बनाए और 11 विकेट भी चटकाए थे. 

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पिछले साल टी20 इंटरनेशनल में वापसी शानदार रही. भारत के तेज गेंदबाजी यूनिट की अगुवाई करते हुए बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान कुल 8 मैचों में 8.26 की जबरदस्त औसत से 15 विकेट लिए. उधर अर्शदीप सिंह साल 2024 में टी20 इंटरनेशनल में भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने पिछले साल 18 टी20I में 13.50 की प्रभावशाली औसत से 36 विकेट लिए. अर्शदीप का सबसे शानदार प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रहा, जहां उन्होंने आठ मैचों में 17 विकेट चटकाए.

आईसीसी मेन्स टी20I टीम ऑफ द ईयर 2024:
1. रोहित शर्मा (कप्तान),भारत
2. ट्रेविस हेड, ऑस्ट्रेलिया
3. फिल सॉल्ट, इंग्लैंड
4. बाबर आजम, पाकिस्तान
5. निकोलस पूरन (विकेटकीपर), वेस्टइंडीज
6. सिकंदर रजा, जिम्बाब्वे
7. हार्दिक पंड्या, भारत
8. राशिद खान, अफगानिस्तान
9. वानिंदु हसारंगा, श्रीलंका
10. जसप्रीत बुमराह, भारत
11. अर्शदीप सिंह, भारत

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *