ICC CT 2025 News – Champions Trophy Update: इस्लामाबाद में बवाल के बाद चैम्प‍ियंस ट्रॉफी दूसरे देश में होगी? पाकिस्तान में खेलने से घबराईं टीमें – Champions Trophy 2025 Latest Update Imran kHan PTI Supporters Protest in Islamabad ICC CT 2025 be held other country Many teams scared playing in Pakistan tspo

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Champions Trophy 2025 Update:पाकिस्तान में  चैम्प‍ियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन खटाई में पड़ सकता है. दरअसल, इसकी वजह हाल ही पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हुआ बवाल है. जिसकी वजह से कई टीमें सुरक्षा के कारण पाकिस्तान में खेलने से मुंह फेर सकती हैं. इस्लामाबाद में इमरान खान के समर्थकों ने हाल में बखेड़ा कर द‍िया था. 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को करनी है. लेकिन अब राजनीतिक अशांति के कारण इस टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान से बाहर ट्रांसफर होने की संभावना है. श्रीलंका ए  जिसे पाकिस्तान शाहीन्स के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलना था, उसे भी इस्लामाबाद में राजनीतिक अशांति के कारण बीच में ही वापस लौटना पड़ा. 

एक रिपोर्ट के अनुसार चैम्प‍ियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाले कुछ और देशों ने सिक्योरिटी को लेकर चिंता व्यक्त की है. इस कारण इस आयोजन का पाकिस्तान से बाहर ट्रांसफर होने का खतरा मंडरा रहा है.

यही वजह है कि PCB से हाइब्रिड मॉडल में आयोजित कर सकती है.  हाल में चैम्प‍ियंस ट्रॉफी को लेकर एक अपडेट सामने आया था, जिसमें कहा गया था कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंस‍िल (ICC)  इस मामले में पाकिस्तान से कह रहा है कि इस टूर्नामेंट के लिए वह हाइब्रिड मॉडल के लिए सहमत हो जाए. 

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में क्यों हुआ बवाल 
इस्लामाबाद में लॉकडाउन है, क्योंकि जेल में बंद प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थकों ने राजधानी की घेराबंदी कर रखी है. पाकिस्तानी अधिकारियों ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के करीब 1,000 समर्थकों को गिरफ्तार किया है. पाकिस्तान में हुए इस सारे बवाल के पीछे पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के चीफ और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की हिरासत है. 

इस्लामाबाद की एक अदालत ने उन्हें 5 अगस्त 2023 को तोशाखाना मामले में गुनहगार करार दिया था, जिसके बाद उन्हें इस्लामाबाद के ही उनके जमान पार्क वाले घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

इसके बाद उन पर ताबड़तोड़ मुकदमों की शुरुआत हो गई. फिलहाल हालत ये है कि इमरान पर 200 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. वो पिछले अगस्त से ही जेल में बंद हैं. लेकिन अब नया बवाल उनकी रिहाई की मांग को लेकर शुरू हुए आंदोलन के चलते है.

IPL

29 नवंबर को लगेगी चैम्प‍ियंस ट्रॉफी के आयोजन पर मुहर…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहा गतिरोध कोई नई बात नहीं है. पिछले कुछ महीनों से दोनों देशों के बीच मतभेद चल रहे हैं और दोनों पक्ष अपने-अपने रुख पर अड़े हुए हैं. हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी के बारे में अंतिम फैसला 29 नवंबर को आईसीसी बोर्ड सदस्यों की बैठक में लिया जाएगा. 

1996 के बाद पाकिस्तान का यह पहला ICC इवेंट 
1996 के वर्ल्ड कप आयोजन के के बाद यह पाकिस्तान का पहला आईसीसी इवेंट है, तब भारत और श्रीलंका भी इस आयोजन का को-होस्ट था. लेकिन इस घटना के बाद इसकी संभावना बहुत कम है. 

2012 में दोनों देशों के बीच हुई थी द्व‍िपक्षीय सीरीज 
भारत और पाकिस्तान ने 2012 के बाद से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है, लेकिन पिछले साल भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप सहित आईसीसी टूर्नामेंटों में वे एक-दूसरे का सामना करते रहे हैं. पिछले साल पाकिस्तान द्वारा आयोजित एशिया कप को भी हाइब्रिड मॉडल में बदल दिया गया था, क्योंकि भारत ने पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था. भारत ने तब अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे. 

2017 के बाद पहली बार हो रहा है चैम्प‍ियंस ट्रॉफी का आयोजन 
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के बाद ICC कैलेंडर में वापसी कर रही है. इसको  ‘हाइब्रिड’ मॉडल में बदला जा सकता है, जिसमें भारत अपने सभी मैच किसी दूसरे स्थान पर खेल सकता है. पाकिस्तान ने 2017 में इंग्लैंड में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी के पिछले संस्करण को जीता था. वह इस बार 19 फरवरी से 9 मार्च तक होने वाले टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा. 

 



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *