ICC Champions Trophy Schedule: आ गया चैम्पियंस ट्रॉफी का शेड्यूल! इस देश में होंगे फाइनल समेत भारतीय टीम के मैच – ind vs pak ICC Champions Trophy 2025 Schedule All set for the hybrid model india vs pakistan match in uae tspo

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

ICC Champions Trophy Schedule: अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर घमासान धीरे-धीरे थमता नजर आ रहा है. टूर्नामेंट का शेड्यूल अब तक जारी नहीं हुआ है. इसको लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की मीटिंग गुरुवार (5 दिसंबर) को होनी थी. मगर एक बार फिर इसे टाल दिया गया है. अब यह मीटिंग 7 दिसंबर को होगी.

मगर इसी बीच चैम्पियंस ट्रॉफी के शेड्यूल को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अब हाइब्रिड मॉडल के लिए मान गया है. ऐसे में भारतीय टीम अब अपने मैच किसी दूसरे देश में खेलेगी.

15 में से 5 मैच पाकिस्तान के बाहर होंगे

रिपोर्ट की मानें तो ICC ने फाइनल समेत भारतीय टीम के सभी मैच UAE में शेड्यूल करने का प्लान तैयार कर लिया है. चैम्पियंस ट्रॉफी के तहत फाइनल समेत कुल 15 मुकाबले होने हैं.

इनमें से खिताबी मुकाबला, दोनों नॉकआउट मैच और भारतीय टीम के ग्रुप स्टेज के सभी मैचों को UAE में कराने का प्लान बन गया है. अब सिर्फ शेड्यूल को लेकर आधिकारी घोषणा करना बाकी है.

ICC सूत्र ने PTI को बताया,  ‘सभी पक्षों ने सैद्धांतिक रूप से सहमति व्यक्त की है कि 2025 चैम्पियंस ट्रॉफी UAE और पाकिस्तान में आयोजित की जाएगी. जबकि भारत अपने मैच दुबई में खेलेगा. यह सभी हितधारकों के लिए जीत की स्थिति है.’

लाहौर में हो सकता है फाइनल मुकाबला

यदि भारतीय टीम फाइनल में नहीं पहुंचती है, तो उस स्थिति में फाइनल मुकाबला लाहौर में कराया जा सकता है. लाहौर को बैकअप (फाइनल के लिए) के तौर पर रखा गया है. यदि भारतीय टीम फाइनल में पहुंचती है, तो फिर यह खिताबी मुकाबली दुबई में हो सकता है.

Rohit Sharma babar Azam

2027 तक ICC टूर्नामेंट में होगा हाइब्रिड मॉडल

पाकिस्तान ने पिछले सप्ताह आईसीसी की पिछली बैठक में बहिष्कार की धमकी वापस लेते हुए हाइब्रिड मॉडल पर सहमति जताई थी और 2031 तक अपने लिए भी इसी तरह की व्यवस्था की मांग की थी. हालांकि आईसीसी ने 2027 तक अपनी सभी प्रतियोगिताओं के लिए हाइब्रिड मॉडल पर सहमति जताई है.

इस अवधि के दौरान भारत अगले साल अक्टूबर में महिला वनडे वर्ल्ड कप और श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से 2026 पुरुष टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा. अगर हाइब्रिड मॉडल लागू नहीं होता तब भी पाकिस्तान को 2026 में भारत की यात्रा करने के लिए बाध्य नहीं होना पड़ता.

भारत-पाकिस्तान के बीच ट्राई-सीरीज की मांग

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार करने के एवज में कुछ मांगें रखी थीं, लेकिन किसी को मंजूर नहीं किया गया. इसमें एक डिमांड यह भी थी कि भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूट्रल वेन्यू पर ट्राई-सीरीज होनी चाहिए. तीसरा देश कोई भी हो सकता है. मगर आईसीसी और बीसीसीआई ने इसे नहीं माना.

गुरुवार को चंद मिनटों के लिए हुई मीटिंग

बता दें कि ICC की अहम मीटिंग 5 दिसंबर को कुछ ही समय के लिए ही चली थी. बैठक के दौरान चंद मिनटों में टूर्नामेंट को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान ICC सदस्यों को लगा कि टूर्नामेंट का शेड्यूल लगातार टलता जा रहा है. मामला आगे बढ़ ही नहीं पा रहा है. ऐसे में उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) आखिरी वॉर्निंग दी.

आईसीसी ने साफ शब्दों में कहा कि पाकिस्तान के पास हाइब्रिड मॉडल स्वीकार करने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं है. यानी पीसीबी के पास सिर्फ एक ही रास्ता बचा था, वो हाइब्रिड मॉडल ही है. हालांकि पीसीबी इस पर मान गया है. ऐसे में 7 दिसंबर को औपचारिक बैठक होगी, जिसके बाद शेड्यूल और बाकी चीजों का ऐलान किया जा सकता है.

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *