GST अधिकारी की काली करतूत, फर्जी आयकर अधिकारियों संग मारता छापा, फिर… – Fake income tax officials raided real GST officials were also involved in the raid lclcn

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

गुजरात में पिछले डेढ़ साल में कई फर्जी अफसरों के छापे की घटनाएं सामने आई हैं. कच्छ के बाद अब दाहोद से फर्जी आयकर अफसरों के छापे की घटना सामने आई है. फर्जी आयकर अफसरों ने दाहोद जिले के सुखसर गांव में छापा मारकर 25 लाख रुपये मांगे, जिसके बाद दुकान मालिक को शक हुआ और फर्जी अफसरों का भंडाफोड़ हुआ.

दरअसल, दाहोद के सुखसर गांव में एक लाइसेंसधारी साहूकार की दुकान पर छह फर्जी आयकर अफसरों ने छापा मारा. कपड़े का कारोबार करने वाले दाहोद के अल्पेश प्रजापति की दुकान पर छह फर्जी आयकर अफसरों ने छापा मारने पहुंचा. उन्होंने उनकी दुकान में मिले आभूषणों के संबंध में दस्तावेज मांगे, जो उपलब्ध नहीं थे और इसलिए उन्होंने मामला दर्ज न करने के बदले में 25 लाख रुपये की मांग की.

ये भी पढ़ें- गुजरात में HMPV का तीसरा केस, 80 साल के बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव

लेकिन, उनके पास 25 लाख रुपये नहीं थे, इसलिए वे 2 लाख रुपये में मामला निपटाने लगे. इससे अल्पेशभाई के बेटे को शक हुआ और उसने फर्जी अफसरों के आईडी कार्ड मांगे. लेकिन उनके पास नहीं थे. इसके बाद अल्पेशभाई ने पुलिस से संपर्क किया. पुलिस ने तुरंत पहुंचकर भावेश और अब्दुल नाम के दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया.

छापेमारी में असली GST अधिकारी भी शामिल 

दाहोद के डिप्टी एसपी डी आर पटेल ने बताया कि पुलिस ने कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक असली जीएसटी अधिकारी भी शामिल है. विपुल कछिया जीएसटी अधिकारी है और उसने दूसरों की मदद से फर्जी आईटी छापेमारी की थी. पुलिस फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है. साथ ही यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उन्होंने पहले भी ऐसी कोई छापेमारी की है या नहीं.

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *