French tourists cycling to Nepal – गूगल मैप के सहारे नेपाल जा रहे थे फ्रांस के टूरिस्ट, बरेली में भटके रास्ता, डैम के पास पहुंच गए! पुलिस ने की मदद तो बोले- थैंक्यू – French Tourists Cycling to Nepal Stranded Near Dam in Bareilly Rescued by Police lcla

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Bareilly News: दिल्ली से नेपाल जा रहे दो फ्रांस के नागरिक बरेली में रास्ता भटक गए. दोनों गूगल मैप के सहारे साइकिल से यात्रा कर रहे थे. बरेली में दोनों डैम के किनारे जा पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों ने देखा तो पास पहुंचे. इसके बाद दोनों को पुलिस के पास लेकर गए. पुलिस ने दोनों को सुरक्षित स्थान पर रुकवाया, इसके बाद सुबह सही रास्ते से नेपाल के लिए रवाना किया.

एजेंसी के अनुसार, फ्रेंच पर्यटक ब्रायन जैक्स गिल्बर्ट और सेबेस्टियन फ्रांस्वा गेब्रियल 7 जनवरी को फ्लाइट से दिल्ली पहुंचे थे. इन लोगों को तानकपुर होते हुए पीलीभीत के रास्ते काठमांडू तक साइकिल से जाना था. इन दोनों ने गूगल मैप का सहारा लिया और चल पड़े. गूगल मैप के सहारे अंधेरे में यह दोनों रास्ता भटककर बरेली के बाहरी इलाके बहेरी में स्थित चुरैली बांध तक पहुंच गए.

यह घटना गुरुवार देर रात की है. ग्रामीणों ने इन साइकिल सवारों को देखा तो उन्हें पुलिस चौकी तक पहुंचाया. बहेरी सर्किल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पर्यटकों को गुरुवार रात करीब 11 बजे ग्रामीणों ने सुनसान सड़क पर साइकिल चलाते हुए देखा था. चूंकि वे विदेशी भाषा बोल रहे थे और स्थानीय लोग समझ नहीं पा रहे थे. ग्रामीणों ने किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए उन्हें चुरैली पुलिस चौकी पहुंचाया.

यह भी पढ़ें: बाइक में तेल खत्म, GPS गड़बड़ और फोन डेड… सऊदी के रेगिस्तान में भटके तेलंगाना के युवक की मौत

पुलिस ने दोनों फ्रेंच पर्यटकों को गांव के प्रधान के घर पर ठहराने की व्यवस्था की. इसके बाद शुक्रवार सुबह उन्हें सही दिशा और रास्ते की जानकारी देकर उनके गंतव्य की ओर रवाना किया गया. बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने पर्यटकों से बात की और सुरक्षित मार्ग पर भेजने को लेकर दिशा निर्देश दिए.

फ्रेंच पर्यटकों ने इस मदद के लिए पुलिस और ग्रामीणों का आभार जताया. उनकी सुरक्षित यात्रा के लिए अधिकारियों ने गाइडलाइन और जरूरी जानकारी मुहैया कराई. बरेली पुलिस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर तस्वीर शेयर कर लिखा- साइकिल द्वारा दिल्ली से नेपाल जा रहे 2 फ्रांसीसी नागरिकों के रास्ता भटक जाने की सूचना पर थाना बहेड़ी पुलिस मौके पहुंची. उनको सही दिशा बताकर गंतव्य की ओर सकुशल रवाना किया.

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *