FIFA World Cup in Saudi Arabia – FIFA World Cup in Saudi Arabia: सऊदी अरब में लगेगा फुटबॉल का महाकुंभ… मिल गई वर्ल्ड कप की मेजबानी – Saudi Arabia to host FIFA World Cup 2034 Spain Portugal and Morocco co host of 2030 Football WC tspo

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Saudi Arabia to host FIFA World Cup 2034: फुटबॉल फैन्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. अब सऊदी अरब में भी फुटबॉल का महाकुंभ देखने को मिलेगा. बता दें कि फेडरेशन इंटरनेशनल फुटबॉल एसोसिएशन (FIFA) ने 2030 और 2034 फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी का ऐलान कर दिया है. 

फीफा ने फुटबॉल वर्ल्ड कप 2034 की मेजबानी सऊदी अरब को दी है. इसके अलावा 2030 फीफा वर्ल्ड कप की भी घोषणा कर दी गई है. 2030 वर्ल्ड कप की मेजबानी संयुक्त रूप से स्पेन, पुर्तगाल और मोरक्को को दी गई है. इसकी घोषणा फीफा के अध्यक्ष गियानी इनफैनटिनो की है.

कतर वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना बनी थी चैम्पियन

बता दें कि 2 साल पहले यानी 2022 में ही फुटबॉल वर्ल्ड कप का आयोजन कतर में हुआ था. एक बार फिर अब यह टूर्नामेंट अरब देश में होने जा रहा है. कतर वर्ल्ड कप में लियोनल मेसी की कप्तानी वाली अर्जेंटीना की धूम रही थी. इसी टीम ने खिताब भी जीता था.

फीफा वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच 3-3 से बराबरी पर रहा था. इसके बाद पेनल्टी शूटआउट हुआ, जिसमें अर्जेंटीना ने 4-2 से बाजी मारी. अर्जेंटीना ने यह इतिहास में तीसरी वर्ल्ड कप खिताब जीता.

अगले 3 फीफा वर्ल्ड कप इस तरह होने हैं

2026 वर्ल्ड कप: अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको की संयुक्त मेजबानी में होगा टूर्नामेंट
2030 वर्ल्ड कप: इसकी मेजबानी संयुक्त रूप से स्पेन, पुर्तगाल और मोरक्को को दी गई
2034 वर्ल्ड कप: सऊदी अरब में होगा यह विश्व कप

कतर की सफलता से आगे आया सऊदी

कतर की सफलता के बाद सऊदी अरब को अपने देश में फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए काफी मोटिवेशन मिला है. वर्ल्ड कप की मेजबानी हासिल करने के लिए सऊदी ने पिछले 2-3 साल में फुटबॉल पर जमकर पैसा भी बहाया है. इसमें क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसे महान खिलाड़ी को 200 मिलियन डॉलर का सालाना कॉन्ट्रेक्ट देकर सऊदी अरब की लीग में शामिल करना एक बड़ा निवेश था.



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *