England Playing XI for 2nd T20I vs India: चेन्नई टी20 के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11 में बड़ा बदलाव, इस तूफानी गेंदबाज की एंट्री – England Playing XI announced for 2nd t20i match chennai Brydon Carse in Gus Atkinson out india vs england t20 series tspoa

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

England Playing XI Announced for 2nd T20I VS India: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 25 जनवरी (शनिवार) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड ने इस मुकाबले के लिए अपनी टीम में बड़ा फेरबदल किया है.

इस तेज गेंदबाज की एंट्री

पिछले मुकाबले में महंगे साबित हुए तेज गेंदबाज गस एटकिंसन को दूसरे टी20 से ड्रॉप कर दिया गया है. एटकिंसन की जगह दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स को प्लेइंग-11 में जगह मिली है. 29 साल के कार्स ने इंग्लैंड के लिए अब तक 5 टेस्ट, 19 वनडे और 4 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 27, ओडीआई में 23 और टी20 इंटरनेशनल में 6 विकेट लिए हैं.

दूसरे टी20 के लिए इंग्लिश टीम ने विकेटकीपर जेमी स्मिथ को 12वां खिलाड़ी नामित किया है. बता दें कि इंग्लैंड टीम को टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. उस मुकाबले में गस एटकिंसन काफी महंगे साबित हुए थे और उन्होंने 2 ओवरों में 38 रन लुटाए थे. इस दौरान संजू सैमसन ने उनके पहले ही ओवर में 22 रन बटोरकर भारतीय टीम को मोमेंटम प्रदान किया था.

दूसरे T20 के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI: बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवर्टन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड.
12वां खिलाड़ी: जेमी स्मिथ

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर).

इंग्लैंड का भारत दौरा
पहला टी20- 22 जनवरी- कोलकाता, भारत 7 विकेट से जीता
दूसरा टी20- 25 जनवरी- चेन्नई
तीसरा टी20- 28 जनवरी- राजकोट
चौथा टी20- 31 जनवरी- पुणे
पांचवा टी20- 2 फरवरी-  मुंबई
पहला वनडे- 6 फरवरी- नागपुर
दूसरा वनडे- 9 फरवरी- कटक
तीसरा वनडे- 12 फरवरी- अहमदाबाद



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *