DUSU Result 2024: 60 दिन बाद DUSU चुनाव की काउंटिंग आज, उम्मीदवार न पटाखे फोड़ सकेंगे, न रैली निकाल सकेंगे – DUSU Election Result 2024 will announce today latest update ntc

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

DUSU Election Result 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (DUSU) चुनाव की काउंटिंग आज है. सुबह आठ बजे से नॉर्थ कैंपस में वोटों की गिनती चालू होगी. 

छात्र संगठन ABVP और NSUI  के बीच सीधा मुकाबला है. दोनों छात्र संगठनों के बीच अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव इन चार पदों पर मुकाबला है. 

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने छात्रसंघ का चुनाव लड़ रहे सभी उम्मीदवारों से एक हलफनामा साइन करने को कहा है. यह हलफनामा नतीजों के ऐलान के बाद ढोल या लाउडस्पीकर बजाने, पटाखे फोड़ने से रोकने या पैम्फलेट नहीं लगाने से रोकने के लिए साइन करवाया गया है.

हलफनामे में कहा गया है कि उम्मीदवार जीत के बाद रोडशो या रैली भी नहीं निकाल सकेंगे. इन शर्तों का पालन नहीं करने पर उस उम्मीदवार की जीत रद्द की जा सकती है या उन्हें उनके पद से हटाया जा सकता है. डूसू चुनाव 27 सितंबर को हुए थे. लेकिन अभी तक कोर्ट की रोक से मतगणना नहीं हो पाई थी. 

बता दें कि विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव 27 सितंबर को हुए थे और परिणाम मूल रूप से अगले दिन घोषित किए जाने थे. इस साल 1.45 लाख पात्र मतदाताओं में से 51,379 छात्रों ने मतदान किया, जो कम से कम 10 वर्षों में सबसे कम मतदान था. लेकिन चुनाव के दौरान लगाए गए प्रत्याशियों के पोस्टर्स, होर्डिंग्स और बैनर्स से फैली गंदगी पर दिल्ली हाईकोर्ट ने सख्ती दिखाई थी.

कोर्ट ने आदेश दिया था कि जब तक कैंपस पूरी तरह साफ नहीं हो जाता तब तक डूसू इलेक्शन रिजल्ट जारी नहीं किए जाएंगे. इसके बाद प्रत्याशियों ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों और कैंपस में सफाई अभियान चलाया था. इसके बावजूद कुछ जगहों पर साफ-सफाई का काम पूरी तरह नहीं हुआ है. 

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *