डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी, 2025 को संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. इसके साथ ही उन्होंने कई मुकदमों, दो महाभियोग और दो बार जानलेवा हमले का सामना करने के बाद अमेरिका की सत्ता में आश्चर्यजनक वापसी की पटकथा लिखी. कड़काड़ाती ठंड के कारण 40 वर्षों में पहली बार अमेरिकी राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह कैपिटल हिल के अंदर आयोजित हुआ. जेडी वेंस ने उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली.
डोनाल्ड ट्रंप के इनागुरेशन डे इवेंट में अरबपतियों, उद्योगपतियों, उनकी कैबिनेट के सदस्यों और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपतियों सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया. राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद अपने संबोधन में डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर नेशनल इमरजेंसी की घोषणा की. बता दें कि अमेरिका की दक्षिणी सीमा मेक्सिको से लगती है. अमेरिका को मेक्सिको बॉर्डर से बड़े पैमाने पर अवैध प्रवासियों के घुसपैठ का सामना करना पड़ता है.
राष्ट्रपति ट्रंप ने की ये बड़ी घोषणाएं
सम्बंधित ख़बरें
1. अमेरिका की दक्षिण सीमा पर नेशनल इमरजेंसी की घोषणा, अवैध प्रवासियों को रोकने के लिए तैनात होगी सेना
2. रिमेन इन मेक्सिको पॉलिसी को लागू करने का ऐलान
3. पकड़ो और छोड़ो (Catch and Release) प्रथा का अंत
4. क्रिमिनल कार्टेल्स घोषित होंगे विदेशी आतंकी संगठन
5. अमेरिका में विदेशी गिरोहों के खात्मे के लिए विदेशी शत्रु अधिनियम 1978 लागू किया
6. नेशनल एनर्जी इमरजेंसी की घोषणा
7. फ्री स्पीच के लिए अमेरिका में सेंसरशिप पर रोक
8. अमेरिका में थर्ड जेंडर समाप्त, सिर्फ मेल और फीमेल जेंडर होंगे
9. कोविड मेनडेट उल्लंघन के कारण निष्कासित कर्मचारियों की नौकरी बहाल होगी, मुआवजा भी मिलेगा
10. गल्फ ऑफ मेक्सिको का नाम बदलकर गल्फ ऑफ अमेरिका करने का ऐलान
11. ट्रंप ने पनामा कनाल को वापस लेने की प्रतिबद्धता दोहराई
12. ट्रंप ने कहा- हम दूसरे देशों को समृद्ध करने के लिए अपने नागरिकों पर टैक्स लगाने के बजाय, हम अपने नागरिकों को समृद्ध करने के लिए विदेशी देशों पर टैरिफ और टैक्स लगाएंगे
देश को समृद्ध और स्वतंत्र बनाना हमारी प्राथमिकता
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि पनामा कनाल से गुजरने वाली अमेरिकी जहाज से ज्यादा टोल वसूला जाता है. कनाल को पनामा को देना मूखर्तापूर्ण फैसला था. उन्होंने कहा कि पनामा कनाल पर चीन का कंट्रोल हो गया है. हम उसे वापस लेंगे. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका वह काम बेहतर तरीके से करता है, जिसे असंभव माना जाता है. ट्रंप ने अपने भाषण में कहा, ‘आज के दिन से हमारा देश फिर से समृद्ध होगा और पूरे विश्व में सम्मान प्राप्त करेगा. हमारे वैभव से हर देश ईर्ष्या रखेगा और हम किसी को अब अपना फायदा नहीं उठाने देंगे. ट्रंप प्रशासन के कार्यकाल का हर दिन अमेरिका फर्स्ट नीती को फॉलो करेगा. हम अपनी संप्रभुता की रक्षा करेंगे. अपनी सुरक्षा करेंगे. न्याय का तराजू फिर से संतुलित होगा. हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता एक ऐसे राष्ट्र का निर्माण करना होगी जो गौरवान्वित, समृद्ध और स्वतंत्र हो.’
अमेरिका को फिर से महान बनाने के मेरी जान बची
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि जो लोग हमारे उद्देश्य को रोकना चाहते हैं, उन्होंने मेरी आजादी छीनने और वास्तव में मेरी जान लेने की कोशिश की. कुछ महीने पहले, पेंसिल्वेनिया के एक खूबसूरत मैदान में, एक हत्यारे की गोली मेरे कान को चीरती हुई निकल गई. लेकिन मुझे तब भी एहसास था, और अब और भी अधिक विश्वास है, कि मेरी जान किसी कारण से बची थी. ईश्वर ने मुझे अमेरिका को फिर से महान बनाने के लिए बचाया था. आज, मैं ऐतिहासिक कार्यकारी आदेशों की एक श्रृंखला पर हस्ताक्षर करूंगा और इसके साथ हम क्रांति की शुरुआत करेंगे. हम फिर से दुनिया की अब तक की सबसे मजबूत सेना बनाएंगे. हम अपनी सफलता को न केवल उन लड़ाइयों से मापेंगे जिन्हें हम जीतते हैं, बल्कि उन युद्धों से भी मापेंगे जिन्हें हमने समाप्त किया है और शायद उस युद्ध से भी जिसमें हम कभी नहीं उतरे.