Delhi Schools Closed – दिल्ली-गुरुग्राम के बाद अब नोएडा में भी स्कूल बंद, ऑनलाइन मोड में चलेंगी सभी क्लासेस – Classes of 10th and 12th to also run online in Delhi government announces after SC strictness ntc

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

दिल्ली सरकार ने सोमवार को कहा कि शहर में बढ़ते प्रदूषण स्तर के बीच कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए क्लासेस भी ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी. इससे पहले दिन में, सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों को 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए सभी फिजिकल क्लासेस बंद करने के लिए तत्काल निर्णय लेने का निर्देश दिया था. दिल्ली यूनिवर्सिटी में भी इस शनिवार तक सभी कक्षाएं ऑनलाइन मोड में ही चलेंगी. सोमवार से नियमित कक्षाएं फिर से शुरू होंगी.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, सोमवार शाम को दिल्ली का 24 घंटे का एक्यूआई 493 दर्ज किया गया, जो इस सीजन का अब तक का सबसे खराब स्तर है. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘कल से कक्षा 10 और 12 के लिए भी फिजिकल क्लासेस सस्पेंड कर दी गई हैं और सभी पढ़ाई ऑनलाइन शिफ्ट कर दी गई है.’

यह भी पढ़ें: ‘ये एक नेशनल इमरजेंसी’, दिल्ली CM आतिशी ने केंद्र पर फोड़ा प्रदूषण का ठीकरा

गुरुग्राम में भी स्कूल बंद

सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद गुरुग्राम जिला प्रशासन ने भी 5वीं कक्षा के बाद अब 12वीं तक के स्कूलों को बंद कर दिया है. छात्रों की क्लासेस ऑनलाइन संचालित की जाएंगी. लगातार खतरनाक होते प्रदूषण और जहरीले स्मॉग को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर के 12वीं तक के स्कूलों को ऑनलाइन क्लासेस चलाने के निर्देश दिए थे.

फरीदाबाद जिले में भी आगामी आदेश तक वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा के मद्देनजर सभी निजी व सरकारी विद्यालयों में 12वीं कक्षा तक छुट्टी का आदेश जारी कर दिया गया है.

नोएडा और गाजियाबाद में भी स्कूल बंद का आदेश जारी

वहीं नोएडा डीएम ने भी आदेश जारी किया है कि 23 नवंबर तक सभी क्लासेस ऑनलाइन संचालित की जाएंगी. 23 नवंबर के बाद फिर से स्थितियों को देख कर आगे का फैसला लिया जाएगा. जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिले में प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के सभी स्कूल ऑनलाइन ही चलेंगे. यह आदेश अग्रिम आदेशों तक लागू रहेगा. प्रदूषण के बढ़ते स्तर तथा GRAP 4 के लागू होने के दृष्टिगत गाजियाबाद की भी सभी क्लासेस अग्रिम आदेशों तक ऑनलाइन मोड में ही चलेंगी. गाजियाबाद जिलाधिकारी ने इसका आदेश जारी किया है.

लगातार बिगड़ रही दिल्ली की हवा

दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार को दूसरे दिन भी खराब होकर ‘गंभीर प्लस’ श्रेणी में पहुंच गई और ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के चरण 4 के तहत प्रदूषण विरोधी उपाय लागू किए गए हैं. विशेष रूप से, रविवार शाम को दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में प्रदूषण विरोधी उपाय लागू होने के तुरंत बाद, सरकार ने कक्षा 10 और 12 को छोड़कर सभी छात्रों की फिजिकल क्लासेस बंद कर दी थीं.

सुप्रीम कोर्ट ने दिए निर्देश

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को प्रदूषण पर सुनवाई करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें स्कूल बंद करने और वर्किंग आवर्स में भी तुरंत समुचित बदलाव करें ताकि आम जन को राहत मिले. ये सारे कदम AQI स्तर 450 से नीचे आने पर भी लागू रहेंगे. अदालत ने कहा कि यह सुनिश्चित करना केंद्र और राज्य दोनों का संवैधानिक दायित्व है कि नागरिक प्रदूषण मुक्त वातावरण में रहें.

प्रदूषण पर SC की सख्ती

इससे पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने रविवार शाम को राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण के मद्देनजर 10वीं और 12वीं क्लास को छोड़कर सभी छात्रों के लिए फिजिकल क्लासेस बंद करने की घोषणा की थी. न्यायमूर्ति अभय एस ओका और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ दिल्ली और आसपास के इलाकों में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए निर्देश देने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई कर रही थी. न्यायालय ने राष्ट्रीय राजधानी में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRP) के तहत प्रदूषण विरोधी प्रतिबंधों को लागू करने में देरी के लिए दिल्ली सरकार और वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) को फटकार लगाई है.



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *