Delhi Fog: कोहरे में गुम दिल्ली-NCR, जीरो हुई विजिबिलिटी, 20 की स्पीड पर चल रहीं गाड़ियां, फ्लाइट्स पर भी असर – Delhi wakes up to dense fog as coldwave conditions prevail pollution weather IMD update temperature ahlsb

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

देश की राजधानी दिल्ली आज, 10 जनवरी की सुबह-सुबह पूरी तरह कोहरे में लिपटी नजर आई. कोहरा इतना है कि सब कुछ उसमें गुम है. विजिबिलिटी जीरो मीटर तक गिर गई है. घर से निकलने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गाड़ियों की रफ्तार ऐसी थम गई है कि 20 ज्यादा स्पीड पर चलना मुश्किल हो रहा है. वाहनचालकों को एमरजेंसी लाइट्स का सहारा लेना पड़ रहा है. बराबर में खड़े पेड़ भी नजर नहीं आ रहे हैं.  दिल्ली घने से बहुत घने कोहरे की चपेट में हैं. IMD की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया जा रहा है.

ये कोहरे केवर दिल्ली ही नहीं बल्कि उत्तर भारत में बड़े हिस्से में देखने को मिल रहा है, जिसका असर गौतमबुद्ध नगर में भी दिखाई दे रहा है. रिहायशी इलाकों में गगनचुम्बी इमारतें भी आँखों से ओझल हो गई हैं. यहां विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम है. इमारतों का ऊँचा हिस्सा दिखाई देना बंद हो गया है.

फ्लाइट्स लेट, ट्रेनों की रफ्तार थमी

दिल्ली एयरपोर्ट से आने-जाने वाली फ्लाइट्स में भी देरी होने की संभावना बनी हुई है. आईजीआई एयरपोर्ट पर आज सुबह 4 बजे से ही शून्य दृश्यता है, जिससे उड़ान परिचालन प्रभावितहै. 

आईजीआई एयरपोर्ट ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से आग्रह किया है कि घर से निकलने से पहले अपनी फ्लाइट कंपनी के संपर्क में रहें. कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार भी थाम दी है. 

 

कोहरे का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने आज घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. तापमान की बात करें तो आज न्यूनतम 6 डिग्री तक रहेगा और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. बता दें कि शनिवार और रविवार को दिल्ली में बारिश का अलर्ट है.

कैसे तय होता है हल्का और घना कोहरा?

मौसम विभाग के अनुसार, बहुत घना कोहरा तब कहा जाता है, जब दृश्यता शून्य से 50 मीटर के बीच होती है. 51 से 200 मीटर के बीच दृश्यता को घना कोहरा, 201 से 500 को मध्यम और 501 से 1,000 मीटर के बीच दृश्यता को हल्का कोहरा कहा जाता है. बता दें कि दिल्ली समेत देश के उत्तरी मैदानी हिस्सों में शुक्रवार को जगह-जगह घना कोहरा और बहुत घना कोहरा छाया रहा.

कोहरे के साथ स्मॉग की चादर

कोहरे के साथ-साथ दिल्ली में स्मॉग की चादर भी छाई हुई है. आज प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है. सुबह 6 बजे के अपडेट के मुताबिक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 409 दर्ज किया गया.

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक 

दिल्ली के इलाके AQI
अलीपुर 403
आनंद विहार
अशोक विहार 453
आया नगर
बवाना 439
बुराड़ी
चांदनी चौक 366
DTU 384
डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज 407
द्वारका सेक्टर-8 446
दिलशाद गार्डन 299
आईटीओ 431
जहांगीरपुरी 445
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 427
लोधी रोड IITM 334
लोधी रोड IMD
मेजर ध्यान चंद स्टेडियम 435
मंदिर मार्ग 419
मुंडका 446
द्वारका एनएसआईटी 301
नजफगढ़ 388
नरेला 415
नेहरू नगर 444
नॉर्थ कैंपस
ओखला फेस-2
पटपड़गंज 445
पंजाबी बाग
पूसा DPCC 395
पूसा IMD
आरके पुरम 428
रोहिणी 455
शादीपुर 337
सिरीफोर्ट 436
सोनिया विहार 404
अरबिंदो मार्ग 345
विवेक विहार 469
वजीरपुर 472

NCR में भी बिगड़ने लगी हवा

  • ग्रेटर नोएडा- 279
  • गाजियाबाद- 343
  • नोएडा- 285
  • गुरुग्राम- 266
  • फरीदाबाद-266

प्रदूषण का क्या है पैमाना?

प्रदूषण को वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई द्वारा मापा जाता है. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ माना जाता है.

(इनपुट-मोहित बब्बर)



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *