Byelection 2024: 5 राज्यों की 15 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट पर उपचुनाव आज, UP में साख बचाने की लड़ाई – Byelections 2024 voting live updates uttar pradesh punjab kerala uttarakhand maharashtra bjp congress sp ntc

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Bylection: उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर साख की लड़ाई

Posted by :- Sakib

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर बुधवार को उपचुनाव होना है. 9 सीटों की यह लड़ाई योगी बनाम अखिलेश की हो चुकी है, जिसे अगले विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है. ऐसे में दोनों ही नेताओं ने उपचुनाव में पूरा जोर लगा दिया है. यूपी का उपचुनाव किसी के लिए नाक की लड़ाई है, तो किसी के लिए साख की लड़ाई है. 

मैनपुरी की करहल, कानपुर की सीसामऊ, अंबेडकरनगर की कटेहरी, मुरादाबाद की कुंदरकी, मुजफ्फरनगर की मीरापुर, गाजियाबाद, प्रयागराज की फूलपुर, अलीगढ़ की खैर और मिर्जापुर की मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव की वोटिंग होनी है. 2022 के विधानसभा चुनावों में, सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी पर समाजवादी पार्टी ने जीत दर्ज की, जबकि बीजेपी ने फूलपुर, गाजियाबाद, मझवान और खैर पर जीत दर्ज की थी. मीरापुर सीट पर बीजेपी की सहयोगी आरएलडी ने जीत दर्ज की थी.

सवाल सिर्फ नौ सीटों पर उपचुनाव का नहीं है, सवाल सिर्फ प्रत्याशियों की जीत हार का नहीं है. सीधी चुनौती योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव के बीच है और केंद्र पर है 2027 की लखनऊ विजय. ये परीक्षा है योगी आदित्यनाथ के बंटेंगे तो कटेंगे नारे की, जिसकी शुरुआत यूपी से हुई और जिसका प्रयोग हरियाणा के बाद झारखंड और महाराष्ट्र में भी किया जा रहा है. 

 

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *